तेनु डैम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा-डॉ लंबोदर महतो

ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट डैम में नए वर्ष के अवसर पर लगने वाला मेला का उद्घाटन 25 दिसंबर को गोमियां विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो द्वारा विधिवत फीता काटकर किया गया।

तेनु डैम मेला उद्घाटन के अवसर पर विधायक ने कहा कि तेनुघाट में लगने वाला मेला जो प्रत्येक वर्ष लगता है वह इस वर्ष भी लगा है। निश्चित रूप से यहां पर मेला लगने से आसपास के क्षेत्र के रहिवासियों के मनोरंजन का अच्छा साधन है। उन्होंने कहा कि यहां आसपास के क्षेत्र के रहिवासी के साथ-साथ बाहर से भी पर्यटक आते हैं और नए वर्ष का भरपूर आनंद उठाते हैं।

कहा कि बहुत जल्द तेनु डैम को भी पतरातू डैम की तरह पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। इस दिशा में सकारात्मक पहल किए जा रहे हैं। अभी पर्यटन विभाग के तत्वाधान में शीघ्र तेनुघाट डैम को पतरातू डैम की तरह विकसित किया जाएगा।

इसके लिए करोड़ों की लागत का प्राक्कलन तैयार हो चुका है। कहा कि अगले वर्ष हर हालत में पर्यटक स्थल के जो भी महत्वपूर्ण योजनाएं हैं उसकी स्वीकृत करने का कार्य कर रहे हैं। जिससे तेनुघाट डैम को पर्यटक स्थल घोषित किया जा सके।

विधायक ने बताया कि तेनूघाट जेल रोड से तेनू चौक तक रोड का काम के लिए भेजा गया प्रस्ताव पास हो गया है। बहुत जल्द यहां काम शुरु होगा। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि राजेश कुमार, जिप सदस्य माला कुमारी, तेनुघाट मुखिया नीलम श्रीवास्तव, रघुवंश मणि सिंह, वीरेंद्र प्रसाद, मुन्ना श्रीवास्तव, सुभाष कटरियार, मिथिलेश कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।

 116 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *