तेनु-बोकारो नहर मरम्मती कार्य का टेंडर दूसरी बार भी रद्द

प्रहरी संवाददाता/पेटरवार, तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में स्थित तेनुघाट-तुपकाडीह तेनु-बोकारो नहर मरम्मती कार्य की निविदा प्रक्रिया दूसरी बार भी रद्द कर दिए जाने की सूचना है। निविदा प्रक्रिया रद्द कर दिए जाने से कई संवेदको में रोष देखा जा रहा है।

इस संबंध में नाम न छापने की शर्त पर एक संवेदक ने 20 दिसंबर को बताया कि पिछले महीने भी प्रथम बार तेनु-बोकारो नहर मरम्मती कार्य के लिए कार्यपालक अभियंता का कार्यालय तेनुघाट बांध प्रमंडल तेनुघाट (बोकारो) द्वारा अखबार में विज्ञापन के माध्यम से टेंडर निकाला गया था, जिसका पीआर क्रमांक 311779, NIT नम्बर 04/2023-24 था।

बताया गया कि इस कार्य के लिए लगभग दो सौ संवेदको द्वारा परिमाण विपत्र की ख़रीदगी के लिए आवेदन के साथ डिमांड ड्राफ्ट भी संबंधित विभाग में निर्धारित तिथि तक जमा कर दिया गया था, परन्तु कुछ अपरिहार्य कारणों से विभाग द्वारा उस समय टेंडर प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया था। जिस कारण संवेदक उक्त कार्य का परिमाण विपत्र खरीद भी नही सके थे।

कहा गया कि उक्त टेंडर प्रक्रिया के रद्द होने के बाद संबंधित विभाग के पास जमा किए गए डिमांड ड्राफ्ट को संवेदको को अबतक वापस नहीं लौटाया गया है। संवेदक द्वारा बताया गया कि दूसरी ओर पुनः संबंधित विभाग द्वारा एक बार फिर से तेनु-बोकारो नहर मरम्मती कार्य के लिए अखबार में विज्ञापन के माध्यम से टेंडर निकाला गया, जिसका पीआर क्रमांक 313323 एवं NIT नम्बर 06/2023-24 है।

उक्त टेंडर के लिए भी संवेदको द्वारा एकबार फिर संबंधित विभाग के नाम से डिमांड ड्राफ्ट बना भी लिया गया। बताया गया कि बीते 19 दिसंबर को निविदा प्रक्रिया में भाग लेने के लिए संवेदक तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यालय प्रांगण में परिमाण विपत्र ख़रीदगी के लिए पुनः एक बार फिर अपने आवेदन एवं डिमांड ड्राफ्ट के साथ पहुंचे थे, लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों से संबंधित विभाग के द्वारा लगातार दूसरी बार भी टेंडर प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया।

बताया जाता है कि तेनु-बोकारो नहर मरम्मती कार्य की निविदा को 105 ग्रुपों में बांटा गया है, जिसकी प्राक्कलित राशि लगभग पांच करोड़ रुपए की है। इस संबंध में जानकारी लेने के लिए तेनुघाट बांध प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से उनके मोबाइल क्रमांक 8789848809 पर फोन करने पर उन्होंने फोन रिसीव नही किया। कार्यपालक अभियंता द्वारा फोन रिशीव नहीं करना समझ से परे है।

 215 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *