संयुक्त छापामारी में कोयला लदा दस बाइक बरामद

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा कोलियरी सुरक्षा दल तथा कथारा ओपी पुलिस द्वारा 11 जुलाई की अहले सुबह किये गये संयुक्त छापामारी में कोलियरी से कोयला लादकर ले जाते दस बाइक को बरामद किया गया है। इस संबंध में गोमियां थाना (कथारा ओपी) में अज्ञात अवैध धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए कथारा कोलियरी के सुरक्षा प्रभारी रामनाथ राय (Ramnath Roy) ने बताया कि सूचना के बाद 11 जुलाई की अहले सुबह लगभग चार बजे कथारा ओपी प्रभारी बबुआनंद भगत के नेतृत्व में कथारा कोलियरी तीन नंबर खदान के समीप अवैध कोयला तस्करो के खिलाफ औचक छापामारी किया गया।

इस दौरान कोयला तस्कर सुरक्षा बलों को देखते ही कोयला लदा बाइक को छोड़कर भाग निकले। कोयला व् बाइक जब्ती के क्रम में अवैध धंधेबाजों ने कोयला ढुलाई में अपने सहयोगी महिलाओं को सामने कर छापेमारी में शामिल सुरक्षा बलों के उपर ताबड़तोड़ पत्थारबाजी करने लगे। राय के अनुसार बड़ी मशक्कत के बाद गोमियां व् बोकारो थर्मल थाना से पुलिस बल द्वारा मोर्चा संभालने के बाद धंधेबाज भाग गये।

कथारा ओपी प्रभारी भगत ने बताया कि छापामारी के दौरान बरामद लगभग दो टन कोयला को कथारा कोलियरी के सुपुर्द कर दिया गया है। जबकि बरामद बाइक को जब्त कर थाने ले आया गया।

उन्होंने बताया कि छापामारी में उनके व् सुरक्षा प्रभारी राय के अलावा कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक मारुफ खान, सशस्त्र बल के हवालदार शंकर प्रसाद सिंह, चालक किशोर कुमार महतो, बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक अनुप सिंह, कथारा कोलियरी के हेड सुरक्षा गार्ड महेंद्र मुंडा, सुरक्षा कर्मी देवनारायण यादव, राजू हज्जाम सहित कथारा ओपी, बोकारो थर्मल थाना के सशस्त्र बल तथा गोमियां थाना के मोटरसाइकिल दस्ता शामिल थे।

उन्होंने कहा कि अवैध धंधेबाजों के खिलाफ कथारा ओपी पुलिस का अभियान जारी रहेगा। दूसरी ओर संयुक्त छापेमारी के बाद क्षेत्र में सक्रिय अवैध कोयला, लोहा और बालू माफियाओं में दहशत देखा जा रहा है।

 241 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *