मोहर्रम पर जगह जगह निकला ताजिया जुलूस

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इस्लाम धर्मावलंबियों का पवित्र त्यौहार मोहर्रम के अवसर पर 9 अगस्त को जगह जगह ताजिया जुलूस निकाला गया। मौके पर युवाओं की टोलियों द्वारा विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए गये तथा या हुसैन या अली के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। आयोजित अखाड़ों में सभी समुदाय के गणमान्य उपस्थित होकर भाईचारगी का पैगाम दिया।

मोहर्रम के अवसर पर एक ओर जहां बोकारो जिला के हद में कथारा क्षेत्र में ताजिया जुलूस शांतिपूर्ण से ढंग से निकलकर विभिन्न कॉलोनियों का भ्रमण करते हुए कर्बला की ओर रुखसत किया, वही दूसरी ओर जारंगडीह के सीटू कार्यालय के समीप ताजिया जुलूस का आयोजन किया गया।

यहां विभिन्न इमामबाड़ा का दौर पूरा कर बड़ी संख्या में युवाओं की टोली पहुंचकर या हुसैन या अली के नारे लगाए। इस अवसर पर मोहर्रम कमेटी द्वारा उपस्थित गणमान्य जनों को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया। मौके पर जारंगडीह के सदर सैयद मोहम्मद हारून उर्फ प्रिंस ने गणमान्य जनों को पगड़ी भेंट की तथा आगंतुकों को शरबत पिलाया।

यहां कार्यक्रम का संचालन शकील आलम ने की। यहां अखाड़ा में लाठी खेल का आयोजन किया गया। दर्जनों युवकों के द्वारा पारंपरिक हथियारों के माध्यम से एक से बढ़कर एक करतब दिखाया गया।

मौके पर सदर सचिव पूर्व मुखिया इम्तियाज अंसारी, सैयद मोहम्मद ताहिर हुसैन, नौशाद अंसारी, कोषाध्यक्ष सैयद मोहम्मद आरिफ, तालिब खान, इकबाल खान, मोहम्मद इरशाद, मोहम्मद निजाम, सैयद मोहम्मद याकूब, एस एम अमीर खुसरो, अनवर हुसैन, आफताब उर्फ टीपू, नौशाद शाह, एसएम कलीम, एसएम इफ्तिखार, परवेज आलम, आदि।

सरफराज उर्फ चुन्नू, उप मुखिया रूबी देवी, राजकुमार मंडल, श्याम कुमार, सिराजुद्दीन उर्फ पप्पू, जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के पूर्व मुखिया सुदेश भुईयां उपस्थित थे, जबकि प्रशासन की ओर से बोकारो थर्मल थाना के पुलिस अवर निरीक्षक अजय यादव, आशीष कुमार, सहायक अवर निरीक्षक बैजू मंराडी, इलियास लकरा दल बल के साथ चुस्त-दुरुस्त दिखे।

इससे पूर्व जारंगडीह तथा बड़वाबेड़ा के ताजिया का मिलान कथारा फुसरो मुख्य पथ पर जारंगडीह स्थित न्यू ढाबा के समीप कराया गया। जहां सदर सैयद मोहम्मद हारून उर्फ प्रिंस के द्वारा ताजियों का मिलन करा कर या अली या हुसैन के नारों के साथ काफिला सीटू यूनियन कार्यालय स्थित अखाड़ा पहुंचा।

 188 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *