एससी-एसटी इम्पलाईज फेडरेशन और बीएसएल प्रबंधन के बीच वार्ता

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। स्टील औथोरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) एससी-एसटी इम्पलाईज फेडरेशन बोकारो यूनिट और बीएसएल (BSL) प्रबंधन के बीच 10 अक्टूबर को वार्ता का आयोजन किया गया। वार्ता में कई महत्वपूर्ण बी।        बिन्दुओं पर चर्चा किया गया।

जानकारी के अनुसार वार्ता में प्रबंधन की ओर से समीर स्वरूप अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन), पवन कुमार मुख्य महाप्रबंधक (कार्मिक), मनीष जलोटा महाप्रबंधक (कार्मिक- गैर संकार्य), प्रभाकर कुमार महाप्रबंधक (आई आर) के साथ फेडरेशन के अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने विस्तारपूर्वक बोकारो के एससी/एसटी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के समस्याओं को रखा।

इस अवसर पर फेडरेशन (Federation) द्वारा 15 सूत्री मांग को रखा गया, जिसमें उन्होंने कहा कि भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के सभी प्रतिमाओं के पास सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।

साथ ही सौंदर्यीकरण को ध्यान में रखते हुए बाबा साहेब की प्रतिमा के पास पुनः झरना चालू किया जाए। भारत रत्न संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर के प्रतिमा के पास लाइट खराब होने के कारण अंधेरा छाया रहता है।

ठोस कदम उठाकर लाइट की व्यवस्था की जाए। साथ ही अन्य महापुरुषों के प्रतिमा के पास भी सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) लगाया जाए। डॉ भीमराव अंबेडकर अवार्ड फेडरेशन के लगातार प्रयासों के बाद चालू किया गया है, लेकिन इसे नेहरू और जवाहर अवार्ड की तरह चालू किया जाए।

वार्ता में कहा गया कि बीएसएल में कुछ ऐसे भी विभाग हैं जहां आज भी प्रमोशन के समय एससी एसटी अधिकारियों के साथ अनदेखी किया जाता है, इसे दूर किया जाए। वेज रिवीजन जल्द से जल्द करें। सभी सेक्टर में आवास, बिजली एवं सड़क की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है।

जल्द से जल्द मरम्मत किया जाए। बीएसएल के जमीन पर बने सभी निजी विद्यालयों में बीएसएल के कर्मचारियों एवं अधिकारियों के बच्चों को नामांकन में एवं मासिक शुल्क में छूट देने की मांग की।

कहा गया कि भारत सरकार के द्वारा एमएसएमई के माध्यम से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के प्रोपराइटर को 5 प्रतिशत ठेकेदारी देना है। जो कि प्रबंधन के द्वारा नहीं दी जाती है। फेडरेशन एमएसएमई की गाइडलाइन का पालन करने की आग्रह करती है।

डीएनब्ल्यू के लगभग सभी सब स्टेशन में काफी गंदगी रहता है। डीएनब्ल्यू प्रबंधन से बार-बार कहने पर दो-तीन महीने में एकाध बार सफाई किया जाता है। साफ सफाई पर ध्यान नहीं दिया जाता है। साफ सफाई कम से कम सप्ताह में 2 दिन होना चाहिए, लेकिन नहीं होता है।

डिएनडब्ल्यू के वन आर-पे (न्यू) सब स्टेशन कुछ ही वर्ष पहले बना है। जिसका वेंटीलेशन सिस्टम काम नहीं करता है। इसके साथ अन्य सब स्टेशन का भी वेंटीलेशन सिस्टम काम नहीं करता है।

जिसके कारण तीनों शिफ्ट में कर्मचारी गर्मी में ड्यूटी करने को मजबूर हैं। साथ ही वन आर-पे (न्यू) सब स्टेशन में छत से पानी सीपेज करता है। दीवाल में भी दरार आ गया है। इसे जांच कर उचित कदम उठाने की मांग किया गया। बीएसएल के एससी एसटी कर्मचारियों एवं अधिकारियों को विदेश ट्रेनिंग में प्राथमिकता दिया जाए।

पूर्व की तरह आवास लीजिंग चालू किया जाए। ब्लॉक के सामने गैस एजेंसी एवं 4 जी नेटवर्क के लिए सभी सेक्टरों में वायर एवं गैस पाइप बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया है। वह गड्ढा अभी तक समतल नहीं किया गया है। जिससे आए दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।

आए दिन सभी विभाग में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। ज्यादातर काम करने वाले लोग एससी एसटी होते हैं। उनका सुपरवाइजर जनरल कैटेगरी का होता है। सुपरवाइजर भी एससी एसटी के लोगों को रखा जाए।

वार्ता में उपरोक्त के अलावा फेडरेशन की ओर से रविंद्र महली महासचिव, दिनेश रविदास, धर्मा पासवान, युगल चौधरी, उपाध्यक्ष शंभू प्रसाद कोषाध्यक्ष, संयुक्त महासचिव इंदल पासवान और सुनील कुमार, सुनील कुमार रैना संयुक्त सचिव संजीव कुमार, सी एन प्रसाद कार्यकारिणी सदस्य आदि उपस्थित थे।

 411 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *