प्रशासन व् जनता के बीच के दूरी कम करने का प्रयास टॉक टू डीसी-उपायुक्त

प्रशासन व जनता के बीच के दूरी कम करने का प्रयास टॉक टू डीसी

जनता की समस्याओं दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता-उपायुक्त                                  एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। कोरोना काल में जिलावासियों की सुझावों और समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से 30 नवंबर को देवघर जिला (Deoghar District) उपायुक्त (Deputy (Commissioner) मंजुनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार से TalkToDC ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी दसों प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सीएससी केंद्रों के माध्यम से जिले के 80 पंचायत के लोगों ने उपायुक्त से ऑनलाइन मुलाकात कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
टॉक-टू-डीसी कार्यक्रम के दौरान जिले के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा। इस दौरान उपायुक्त द्वारा उपस्थित लगभग सभी लोगों से एक-एक कर उनकी समस्याएँ सुनी गयी एवं अश्वासन दिया गया कि उनके सभी शिकायतों की जल्द से जल्द जाँच कराते हुए शिकायतों का समाधान किया जाएगा।
ज्ञात हो कि उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री के पहल के पश्चात सप्ताह के हर सोमवार को ऑनलाइन टॉक-टू-डीसी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी शिकायतकर्ता की समस्याएँ को सुनने के पश्चात उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़े शब्दों में निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपना प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करे, ताकि शिकायतों के निष्पादन की प्रक्रिया पुरी तरह से पारदर्शी रहे।
जनता दरबार के दौरान उपायुक्त भजंत्री ने लोगो को पूर्ण भरोसा दिलाया कि आपकी समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन विधि सम्मत आपकी हर समस्याओं को दूर करने का प्रयास करेगा। उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े लोगों को जानकारी देते हुए कहा कि हरेक सोमवार को पंचायत स्तर में आपकी समस्याओं की समाधान हेतु TalkToDC कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। आप सभी से आग्रह होगा कि वैसे लोग जो कोरोना काल में अपनी शिकायत जिला प्रशासन तक नहीं पहुंचा पा रहे हैं, वैसे लोगों को जागरूक करें, ताकि सभी लोगों की समस्याओं को दूर किया जा सके। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं व योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान के अंतिम व्यक्ति को मिले। इस पर विशेष ध्यान दें।
टॉक-टू-डीसी कार्यक्रम के दौरान पीएम आवास योजना, शौचालय से संबंधित शिकायतों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि मामले का सही तरीके से त्वरित जाँच करते हुए आवश्यक कार्रवाई कर उपायुक्त कार्यालय को रिपोर्ट समर्पित करें। इसके अलावे पेंशन व राशन कार्ड से जुड़े शिकायतों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि ऐसे मामलों को प्राथमिकता के आधार पर समीक्षा करते हुए लाभुकों को उनका हक जल्द से जल्द दिया जाय। इसके अलावे विभिन्न शिकायतों का निष्पादन उपायुक्त द्वारा मौके पर संबंधित विभाग के अधिकारियों को #TalkToDC कार्यक्रम से जोड़कर किया गया।
#TalkToDC कार्यक्रम के दौरान जिले के वैसे राशन कार्डधारियों पर सख्त संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देशित किया कि जिला स्तर पर सघन जांच अभियान का आयोजन कर अवैध या गलत तरीके से राशनकार्ड का लाभ ले रहे लोगों को चिन्हित कर कड़ी करवाई करते हुए अनाज की वसूली 10 प्रतिशत ब्याज के साथ करें। इस संदर्भ में उपायुक्त भजंत्री ने कहा है कि वैसे सम्पन्न परिवार जिन्हें किसी प्रकार की कमी नहीं है, वैसे लोग राशन कार्ड का लाभ न लें। यदि किसी व्यक्ति के द्वारा गलत तरीके से धोखाधड़ी कर राशन कार्ड निर्गत करा लिया गया है तो वे अपना राशन कार्ड प्रत्यार्पित कर दें अन्यथा उनके विरूद्ध विधि सम्मत शख्त कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान मुख्य रूप से डीआरडीए निदेशक नयनतारा केरकेट्टा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी ए.बी रॉय, कार्यपालक दंडाधिकारी मीनाक्षी भगत, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशाल दीप खलखो, सहायक जन सम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, सीएससी प्रबंधक सत्यम कुमार एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

 438 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *