ताजपुर शहर पानी-पानी, कई सरकारी दफ्तरों में आवागमन ठप्प

युद्ध स्तर पर नाला निर्माण किया जाये, अन्यथा आंदोलन-सुरेंद्र

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर शहर में जिधर जाईएगा आप पानी ही पानी पाईएगा। यही हालात है ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र का। चाहे बाल विकास कार्यालय हो या फिर रेफरल अस्पताल, प्रखंड-अंचल कार्यालय हो या मनरेगा- कृषि कार्यालय, योगिया मठ, मोतीपुर वार्ड- 26 हो या फिर कर्बला पोखर।

फल मंडी-आलू मंडी हो या फिर दरगाह रोड हो। बहेलिया टोला हो या फिर ओलिया पीर हो। शहर का लगभग हर सड़क, हर मुहल्ला पानी- पानी है। उसमें भी नाम मात्र का जलजमाव नहीं बल्कि इन सारी जगहों पर घुटनो से लेकर कमर भर पानी लगा है।

भीषण जल जमाव से ताजपुर प्रखंड, अंचल, मनरेगा, कृषि, बाल विकास कार्यालय से लेकर रेफरल अस्पताल तक आवाजाही ठप्प है। योगिया मठ रोड, मोतीपुर वार्ड-26 रोड, ओलिया पीर रोड, दरगाह रोड, कर्बला रोड, फल मंडी, बहेलिया टोला रोड इतना जर्जर है कि सवारी एवं राहगीर को राह बदलकर चलना पर रहा है। जर्जर सड़क और उसके उपर जल जमाव प्रतिदिन दर्जनों छोटे- बड़े दुर्घटना का कारण बन गया है।

इसपर चिंता जाहिर करते हुए भाकपा माले ताजपुर प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने 4 अक्टूबर को कहा कि नगर परिषद का गठन होने के बाद हमेशा कार्यपालक पदाधिकारी से ताजपुर की सबसे बड़ी समस्या जल जमाव से निजात पाने को लेकर नाला निर्माण करने की मांग भाकपा माले करती रही है।

उन्होंने बताया कि माले द्वारा यहां नाला निर्माण को लेकर आवेदन देने से लेकर आंदोलन तक किया गया है लेकिन नाला निर्माण के बजाये नगर परिषद का विकास फंड से पचासों लाख रूपये की लागत से पम्प सेट खरीदा गया।

विकास फंड को दूसरे मद में डायवर्ट किया गया। उन्होंने तंज लहजे में कहा कि इस जनविरोधी कार्रवाई के खिलाफ युद्ध स्तर पर जल निकासी की व्यवस्था करने, नाला एवं सड़क निर्माण को लेकर भाकपा माले आंदोलन करेगी।

 172 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *