कथारा के युवक की चंद्रपुरा में संदेहास्पद मौत

मृतक के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। एक ऐसा दर्दनाक खबर कथारा पंचायत के कमलटोला गांव पहुचा जिस खबर से पुरे गांव व आसपास मातम छा गया। घटना की खबर जिसने भी सुना सन्न रह गया।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कमल टोला कथारा निवासी भोला यादव का लगभग 25 वर्षीय पुत्र मुकेश यादव जो बिहार सरकार (Bihar government) में कनीय अभियंता के पद पर बेगुसराय में कार्यरत थे, की 21 अगस्त की सुबह चंद्रपुरा में मौत की सूचना आयी।

बताया जाता है कि मुकेश 21 अगस्त को गोरखपुर हटिया मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन से अपने घर कथारा लौट रहे थे। सुबह चार बजे मुकेश ने अपने पिता से बात किया और बताया कि वह चार बजे चन्द्रपुरा स्टेशन पर उतर रहा है।

एक डेढ़ घंटो में घर आ जाएगा। लेकिन एक घंटे बाद जब पिता ने मुकेश के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो एक ऑटो चालक ने फोन रिसीव किया। उसने उसके पिता को बताया कि मुकेश का एक्सीडेंट हो गया है। मुकेश के परिजन आनन फानन में डीवीसी के चंद्रपुरा अस्पताल पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो गई है।

परिजनों ने चंद्रपुरा थाना में लिखित आवेदन देकर हत्या की जताई है। पुलिस को दिये आवेदन में कहा गया है कि मुकेश के पास नगद रुपया और सोने के जेवर सहित अन्य जरूरी कागजात थे। संभवतः छिनतई के बाद उसकी हत्या कर दी गई है।

मृतक के छोटे भाई ने बताया कि पिछले वर्ष ही उसकी नौकरी बिहार के बेगुसराय में कनीय अभियंता के पद पर हुई थी। रक्षाबंधन में वह दो दिन की छुटटी लेकर घर वापस लौट रहा था। इस संबंध मे थाना प्रभारी दुलर चौडे़ ने बताया कि जिस ऑटो में उक्त युवक स्टेशन से चला था और एक्सीडेंट की बात कही थी, उसका चालक फरार है।

थाना प्रभारी के अनुसार जिस ऑटो से मुकेश को अस्पताल लेकर पहुंचाया गया उसके चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जब तक पोस्टमार्टम रिर्पोट नहीं आ जाता है तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।

घटना की सुचना पर बेरमो सर्किल इंस्पेक्टर मो रुस्तम ने बताया कि इस मामले को हर एंगल से जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना को लेकर आनन फानन में दो टीम का गठन किया गया है। जिसमें एक टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी स्वंय कर रहे हैं।

जल्द ही इस मामले का उद्भेदन कर दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आॅटो चालक राज कुमार साव घटना के बाद से ही सपरिवार फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। उसके गिरफ्त में आते ही मामले की सच्चाई सामने आ जायेगी।

ऐसे अस्पताल पहुंचाने वाले चालक को पुछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। दुसरी तरफ गांव में घटना की खबर पहुचते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण संबंधित थाने पर हंगामा शुरु कर दिया, जिसे काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शांत करवाया। ग्रामीणों के आक्रोश देखते हुए थाना परिसर को पुलिस छावनी में तबदिल कर दिया गया।

बेटे की मौत के सदमे के बीच मृतक का पिता रो रो कर कह रहा था कि काफी मुश्किलों को उठा कर उन्होंने अपने पुत्र को पढ़ाया था, ताकि वह बुढापे का सहारा बनेगा। जबकि वह खुद हम लोगों को छोड़कर चला गया।

मृतक की बहन का रो रो कर बुरा हाल था। वह बार बार कह रही थी कि अब राखी किसे बांधेगी। रहिवासियों ने बताया कि युवक के पिता आज भी कमल टोला के आईबीएम कॉलोनी के बगल में सिंघाड़ा बेचते हैं। इसी से उन सबो की जीविका चलती है। बेटा इंजिनियर बना तो उम्मीद जगी कि अब उनके दुःख के दिन समाप्त होंगे, मगर…।

घटना की सुचना मिलते ही बांध पंचायत के मुखिया तुलसी यादव, पंसस गोपाल यादव तथा उक्त काॅलोनी के सैकड़ो रहिवासी थाने में जमा थे। इधर शव बारमद होते ही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए चास भेज दिया।

जिसे पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में ही पुलिस द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया। इधर शव गांव पहुंचते ही मानो कोहराम मच गया। हर तरफ चीख पुकार मच गई। इस दृश्य को जिसने भी देखा सभी की आंखे नम हो गईं।

शायद इस तरह की घटना उक्त रेलवे स्टेशन के आसपास की पहली घटना है कि ऑटो चालक यात्री से छिनतई करता हो। बहरहाल पुलिस मुस्तैदी से फरार ऑटो चालक की तलाश कर रही है, ताकि मामले से पर्दा हट सके। मृतक के शरीर पर कई गहरे जख्म के निशान भी पाये गए हैं।.    ऑटो

 268 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *