कलश यात्रा के साथ सूर्य नारायण महायज्ञ शुरू

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में बैदकारो पंचायत के चलकरी कॉलोनी सूर्य मंदिर में 11 अप्रैल को कलश यात्रा के साथ सूर्य नारायण महायज्ञ प्रारंभ किया गया।

कलश यात्रा सूर्य मंदिर प्रांगण से बैदकारो चलकरी कॉलोनी बेरमो सीम होते हुए रामविलास हाई स्कूल (Ramvilas High school) के समीप दामोदर नदी तट पर बनारस से आए आचार्य एवं सूर्य मंदिर के पुजारी संतोष शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं पूजन कर कलश में अभियंत्रित जल भरने की रस्म पूरी की गयी।

जानकारी के अनुसार कलश यात्रा में बीएंडके जीएम एम कोटेश्वर राव ने सूर्य मंदिर परिसर में राधा कृष्ण मूर्ति का अनावरण और यज्ञशाला का उद्घघाटन फीता काटकर किया। दामोदर नदी तट पर सत्येंद्र सिंह और टीपू महतो के मित्रों के सौजन्य से जल यात्रा में शामिल कन्या एवं महिलाओं को शरबत एवं निर्मल जल का जलपान कराया गया।

दामोदर नदी तट से कलश यात्रा बेरमो सीम, सीआईएसएफ बैरक, चलकरी कॉलोनी होते हुए पुनः सूर्य मंदिर पहुंची। कलश यात्रा में 251 कन्या शामिल थी। कलश यात्रा के दौरान सैकड़ो रहिवासी भक्ति गीतों पर झूमते रहे। श्रद्धालु हर हर महादेव, जय श्रीराम का जयकारा लगा रहे थे।

जिससे कॉलोनी सहित आसपास का वातावरण हर हर महादेव एवं जय श्रीराम के जयकारों से गूंजता रहा। कलश यात्रा में शामिल कन्याओं को पुनः सूर्य मंदिर प्रांगण में गॉड इज वन संस्था के द्वारा फल, शरबत पिलाकर भव्य स्वागत किया गया।

महायज्ञ 11 से 15 अप्रैल तक चलेगा। जिसमें अयोध्या से आए मानस राधा नारायणी द्विवेदी और वृंदावन से आए वृषभानु नंदिनी का प्रवचन संध्या 7:30 बजे होगा। मौके पर श्रमिक नेता इंद्रदेव महतो, निवर्तमान प्रखंड प्रमुख गिरजा देवी, मुखिया ललन सिंह, समाजसेवी लखन सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

 293 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *