एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। दर्जनों घटना का गवाह हाई टेंशन विद्युत तार को भाकपा माले के ताजपुर प्रखंड सचिव के अथक प्रयास के बाद विभाग द्वारा एक सितंबर को आख़िरकार ऊंचा कर दिया। इससे रहिवासियों में हर्ष व्याप्त है।
ट्रक, ट्रेक्टर, जेसीबी में करेंट प्रवाहित होने, जान- माल की हानि पहुंचाने वाले समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के बहेलिया टोला कब्रिस्तान के पास सड़क पर लटकते 11 हजार वोल्टेज के नंगा तार को भाकपा माले के पहल पर एक सितंबर को जेई के आदेश पर मिस्त्री संजय कुमार, नीतेश कुमार की टीम द्वारा दो पोल गाड़कर तार को उपर किया गया।
पोल गाड़ने का विरोध कर रहे ग्रामीणों को समझा- बुझाकर मामले को रफा- दफा किया गया। इससे स्थानीय रहिवासियों समेत राहगीरों ने राहत की सांस ली।
मौके पर माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह, मो. एजाज, ऐपवा नेत्री बंदना सिंह, आसिफ होदा समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे।
माले नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि बाजार क्षेत्र के बहेलिया टोला में मुख्य सड़क पर काफी नीचे 11 हजार का हाई टेंशन नंगा झूल रहा था। इससे सड़क से बड़े वाहनों का आवागमन बंद था।
वहीं अबतक यहां कई घटनाएं भी घट चुकी थी। उन्होंने बताया कि विभाग ने कई बार पोल गाड़कर तार उपर करने की कोशिश की, लेकिन स्थानीय रहिवासियों द्वारा दरवाजे पर पोल गाड़ने से मना करने की बात बताकर विभागीय टीम लौटती रही।
भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय रहिवासियों को समझा- बुझाकर मामले का हल निकालने में सफलता पायी। माले नेता ने कहा कि हर छोटे- छोटे समस्याओं का समाधान कराकर ताजपुर को निर्बाध 22 घंटे बिजली आपूर्ति करने हेतु संघर्ष जारी रहेगा।
177 total views, 2 views today