भाकपा माले प्रखंड सम्मेलन में पुनः सचिव चुने गये सुरेन्द्र प्रसाद सिंह

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के फतेहपुर पंचायत भवन में 14 अगस्त को भाकपा माले प्रखंड कमिटी की बैठक का आयोजन किया गया। यहां गठित 17 सदस्यीय कमिटी द्वारा कॉमरेड सुरेंद्र प्रसाद सिंह को पुनः प्रखंड सचिव चुना गया।

पार्टी का झंडोत्तोलन, शहीदों को मौन श्रद्धांजलि के बाद शहीद वेदी पर माल्यार्पण के साथ भाकपा माले का 6ठा प्रखंड सम्मेलन की शुरुआत 14 अगस्त को फतेहपुर पंचायत भवन पर हुई। इस अवसर पर सभा का कॉ राजेन्द्र साह, मंच का कॉ दशरथ सिंह एवं सम्मेलन स्थल का नामाकरण रामचंद्र सिंह के नाम से किया गया।

माले जिला कमिटी सदस्य सह खेग्रामस के जिला अध्यक्ष कॉ उपेंद्र राय ने सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कहा कि भाकपा माले जन समस्याओं के मुद्दों पर लड़ते हुए ताजपुर का सबसे बड़ी ताकत के रूप में सामने आया है। माले ने सैकड़ों लड़ाईयां ताजपुर की धरती पर संघर्ष के बदौलत जीता है।

पुलिस जुल्म से लेकर प्रशासन के दमन के बाबजूद माले का संघर्ष अनवरत जारी है। हमारे नेताओं को झूठे मुकदमें में फंसाकर माले की अग्रगति रोकने की साजिश नाकाम रहा है। आज पूरे प्रखंड में माले ने अपनी पहचान बनाई है। इसे और आगे ले जाने की जिम्मेवारी हमारे साथियों को लेना होगा।

माले राज्य कमिटी सदस्य कॉ बंदना सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि माले सिर्फ राजनीतिक नहीं सामाजिक आंदोलन भी चलाती है। माले पीड़ित मानवता के सेवार्थ हमेशा खड़ी रही है। हमारे नेताओं का फोन स्वीच आफ नहीं रहता है। चाहे आगलगी पीड़ित हो या कोरोना से मृतक रसोईया को आर्थिक सहयोग देने का सवाल हो। माले ने देने का भरपूर कोशिश किया है।

उन्होंने कहा कि जन समस्याओं के निराकरण के लिए माले वाले अधिकारियों की चमचागिरी नहीं करते, बल्कि आंखों में आंख डालकर बात करते हैं। हम अपराधी, माफिया, दलाल, ठेकेदार से डरने नहीं लड़ने वाले लोग हैं।

इसे और आगे बढ़ाने की जिम्मेवारी माले कार्यकर्ताओं को लेने की दिशा में बढ़ना होगा। सम्मेलन को राजद नेता सह पूर्व मुखिया विष्णुदेव प्रसाद सिंह, पैक्स अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह समेत कई अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया।

अंत में कॉ उपेंद्र राय के पर्यवेक्षण में 17 सदस्यीये प्रखंड कमिटी का चुनाव किया गया। जिसमें मनोज कुमार सिंह, सोनिया देवी, अनीता देवी, ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, बासुदेव राय, नीलम देवी, मुंशीलाल राय, आसिफ होदा, मो. एजाज, नौशाद तौहीदी, जितेंद्र सहनी, संजीव राय, प्रभात रंजन गुप्ता, मो. गुलाब, आदि।

मो. अबुबकर, मो. अफरोज, रंजू कुमारी प्रखंड कमिटी सदस्य चुने गये। वहीं सुरेन्द्र प्रसाद सिंह को सर्वसम्मति से पुनः प्रखंड सचिव चुना गया। हम होंगे कामयाब कम्युनिस्ट इंटरनेशनल गीत के बाद जोरदार नारे लगाकर सम्मेलन समाप्ति की घोषणा की गई।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *