आइसा के जिला सम्मेलन में सचिव सुनील एवं अध्यक्ष बने लोकेश

शिक्षा- रोजगार विरोधी सरकार के खिलाफ संघर्ष होगा तेज-साबीर कुमार

एस.पी.सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अपने 31 वां स्थापना दिवस पर आइसा ने समस्तीपुर शहर (Samastipur district) के भगत सिंह एवं अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद 9 अगस्त को विशाल जुलूस निकालकर बीआरबी कॉलेज  स्थित शहीद कॉ चंद्रशेखर सभागार एवं रोहित वेमुला नगर में खुला सत्र से छठे जिला सम्मेलन की शुरूआत की। पूर्व छात्र नेता अवधेश कुशवाहा ने सम्मेलन का उद्घाटन किया।

सम्मेलन को बतौर मुख्य वक्ता आइसा राज्य सचिव साबीर कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव में प्रति वर्ष दो करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा करने वाली मोदी सरकार चुनाव बाद नौकरी देने के वादा को जुमला बता दिया।

ठीक उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर बिहार के भाजपा- जदयू सरकार ने 19 लाख नौजवानों को नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन नौकरी देने की बात तो दूर पहले से सरकारी एवं गैर सरकारी नौकरी कर रहे नौजवानों को नौकरी से छटनी कर रही है।

उन्होंने कहा कि निजी अस्पताल की तरह शिक्षा को भी आमजनों की पहुँच से बाहर किया जा रहा है। अब शिक्षण संस्थान को कारपोरेट घराने के हवाले किया जा रहा है। कोरोना काल में चिकित्सा की बदतर स्थिति में लाखों लोग असमय काल के गाल में समा गये। सभा को इनौस जिला सचिव आशिफ होदा, भाकपा माले जिला सचिव प्रोफेसर उमेश कुमार आदि ने संबोधित किया।

इस अवसर पर जिला सचिव सुनील कुमार द्वारा प्रस्तावित दस्तावेज का पाठ किया गया। दस्तावेज पर बहस में गंगा पासवान, ललित सहनी, सोनू कुशवंशी, रवि कुमार समेत दर्जनों छात्र- छात्राओं ने हिस्सा लिया।

जिला सचिव सुनील द्वारा छूटे कामकाज के रिपोर्ट को दस्तावेज में शामिल करने की घोषणा के बाद उपस्थित 3 सौ से अधिक डेलीगेट ने तालियों की गड़गड़ाहट से दस्तावेज को पारित कर दिया।

आइसा राज्य संयुक्त सचिव सह सम्मेलन के पर्यवेक्षक संदीप कुमार चौधरी ने तीसरे और अंतिम सांगठनिक सत्र की शुरुआत की। मौके पर सर्वसम्मति से विभिन्न कालेज, प्रखंड को प्रतिनिधित्व देते हुए 27 सदस्यीय नई जिला कमिटी का चुनाव कराया गया। एक बार फिर सुनील कुमार को जिला सचिव एवं लोकेश राज को जिलाध्यक्ष चुना गया।

इसके आलावा मनीषा कुमारी, रौशन कुमार, दीपक यादव, कौशल उपाध्यक्ष, मो. फरमान, प्रिति कुमारी, जीतेंद्र सहनी, द्रख्शा जबीं को सह सचिव, राजू कुमार झा को कार्यालय सचिव एवं दीपक यदुवंशी को कार्यालय सह सचिव चुनाव गया।

बतौर आइसा जिला कमिटी सदस्य अजय कुमार, मनीष कुमार, दीपक कुमार, सुन्दरम, आशिष देव, वाहिद होदा, अभिषेक चौधरी, सुमन सौरभ, मो. अफरीदी, स्तुति, जानबी, उदय कुमार, राहूल कुमार, संजीव कुमार गोलू, काजल कुमारी, विकास कुमार चुने गये।सम्मेलन में प्रभात रंजन गुप्ता, बंदना सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद सिंह, नौशाद तौहीदी, नौशाद आलम, पूर्व छात्र नेता मनीष राय आदि ने सम्मेलन को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाया।

सम्मेलन के दौरान पत्रकार, सामाजिक कार्यकर्ता, पूर्व छात्र नेता, आइसा से मुक्त किये गये छात्र नेताओं को माला एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। “हम होंगे कामयाब” कम्युनिस्ट इंटरनेशनल के साथ ही आइसा का छठा जिला सम्मेलन सफल रहा। गगनभेदी नारे के साथ सम्मेलन की समाप्ति की घोषणा नवनिर्वाचित अध्यक्ष लोकेश राज ने किया।

 159 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *