उपमुखिया पति का सड़क हादसे के बाद इलाज के दौरान मौत

बोकारो के कथारा से औरंगाबाद के नवीनगर जाने के क्रम में हुआ हादसा
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में गोमिया प्रखंड कथारा पंचायत के उपमुखिया उषा चौहान (Usha Chouhan) के पति सीसीएल कर्मी शैलेन्द्र चौहान उर्फ कपिल चौहान का निधन बीते 20 दिसंबर की शाम सड़क हादसे में बिहार के औरंगाबाद जिला के हद में नवीनगर के समीप हो गई। घटना की सूचना कथारा क्षेत्र में पहुंचने के बाद परिजनों में मातम पसर गया। उनकी पत्नी व बेटा बेटी रात में ही नवीनगर के लिए निकल गया।
उपमुखिया पति की मौत की सूचना के क्षेत्र में फैलते ही हर तरफ दु:ख व गम का माहौल देखा गया। फोन पर मामले की जानकारी लेने के क्रम में मृतक की पुत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते सप्ताह उसके पिता की कथारा चार नंबर निवासी एक सीसीएल कर्मी तथा उसके पुत्र द्वारा शरीर के आन्तरिक हिस्से व सर में गंभीर चोट किया गया था। इसके बाद से उसके पिता कई बार बेहोश होकर गीर जाया करते थे। उन्होंने अपना ईलाज कथारा व् रांची के अस्पताल में कराया था। रांची में ईलाज के दौरान सीटी स्कैन में उसके पिता के सर में गंभीर चोट लगने के कारण खुन जमा होने की बात कही गयी थी। घटना के दिन उसके पिता कथारा से बाइक से नवीनगर जा रहे थे इसी बीच नबीनगर डीएवी स्कूल के समीप यह घटना घटी। मृतक की पत्नी उपमुखिया उषा चौहान के अनुसार शव को लेकर पुरे परिवार कथारा लौट रहे हैं। अंतिम संस्कार कथारा में ही किया जायेगा। मृतक मुलत: बिहार के नवीनगर का निवासी थे और हमेशा मोटरसाइकिल से अपने गांव आना जाना करते थे। मृतक अपने पिछे पत्नी के अलावे एक बेटा व दो बेटी छोड़कर गए हैं। खास बात यह कि मृतक व् उसकी पत्नी उपमुखिया ने कथारा चार नंबर क्षेत्र में अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ मुहिम चलाने के कारण माफिया तत्व व कुछ सफेदपोश परिवार के खिलाफ कई बार साजिश रचकर मामलो में फँसाते रहा है। कहीं…..?

 443 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *