संक्रमण के दूसरे लहर से सीखने की आवश्यकता-अनुमंडल पदाधिकारी

संभावित तीसरी लहर से सतर्क रहने की आवश्यकता-एसडीओ
एस.पी.सक्सेना/देवघर (झारखंड)। जिला उपायुक्त (District Deputy Commissioner) के निर्देशानुसार 31 मई को देवघर के अनुमंडल पदाधिकारी दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में फूड ग्रेन बैंक के सफल संचालन में समाजसेवी संस्थानों की भूमिका को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बैठक का आयोजन सूचना भवन सभागार में आयोजित की गयी।
बैठक में उपस्थित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सदस्यों एवं समाजसेवियों को फूड ग्रेन बैंक की जानकारियों से अवगत कराते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में गरीब, असहाय व मजदूर तबके के लोगों को आवश्यकतानुसार खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम में फूड ग्रेन बैंक की स्थापना की गयी है। जहां खाद्य सामग्रियों को एकत्रित कर फूड पैकेट बनाकर वितरीत किया जायेगा। ऐसे में इच्छुक दातागण पूर्वाह्न 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक इंडोर स्टेडियम में खाद्य सामग्री दान स्वरूप दे सकते हैं। इससे जुड़ी जानकारी हेतु 7488485501/6204800958 पर काॅल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। एसडीओ यादव द्वारा जानकारी दी गयी कि फूड ग्रेन बैंक के लिए सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण हेतु नोडल पदाधिकारी-सह-जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि कार्यों का निष्पादन ससमय किया जा सके। साथ हीं दान दिए गए सामग्रियों का वजन कराकर पंजीकृत करना, पैंकिंग करने हेतु कर्मियों की प्रतिनियिुक्ति की गयी है। बैठक के दौरान समासेवी संस्थाओं व समाजसेवियों द्वारा दिये गये सुझावों से अनुमंडल पदाधिकारी अवगत हुए। साथ ही सहयोग और आपसी समन्वय के साथ जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु व्हाटसएप ग्रुप बनाने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को दिया, ताकि असहाय व गरीब लोगों को आवश्यकतानुसार त्वरित गति से खाद्यान्न सामग्री पहुंचाई जा सके।
बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने विभिन्न स्वयं सेवी संस्थाओं, समाजसेवियों व अन्य दाताओं से अपील करते हुए कहा कि फ़ूड ग्रेन बैंक के सफल संचालन में आप सभी का सहयोग आपेक्षित है, ताकि प्राप्त खाद्यान्न को संग्रहित कर उससे गरीबों व निःसहायों की मदद की जा सके। बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण के रोकथाम, वैक्सीनेशन, स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के नियमों का अनुपालन करने के साथ दूसरों को भी जागरूक करने की बात कही। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस अनिकेत सच्चान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, समाजसेवी आदि उपस्थित थे।

 277 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *