शिशु विकास विद्यालय के छात्रों ने जीते कई पुरस्कार

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित सीसीएल एडेड स्कूल शिशु विकास विद्यालय के छात्रों ने सीसीएल बीएंडके क्षेत्रीय स्तर पर कराए गए विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल प्रदर्शन कर विद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

कोयला मंत्रालय तथा कोल इंडिया के निर्देश पर सीसीएल मुख्यालय रांची के पहल पर बीएंडके क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा स्वच्छता पखवारा में स्वच्छता ही सेवा है तथा हिन्दी राजभाषा पखवारा का आयोजन किया गया था। इसमें सीसीएल एडेड स्कूलों में हिन्दी राजभाषा तथा स्वच्छता ही सेवा है विषयों पर स्कूली बच्चों, सीसीएल अधिकारियों-कर्मचारियों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित किए गए थे।

इसे लेकर 9 अक्टूबर को ऑफिसर्स क्लब करगली में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। यहां शिशु विकास विधालय के अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिनमें भाषण में प्रथम स्थान जूनियर ग्रुप में श्रेया सलोनी तथा द्वितीय पुरस्कार मोकासीफा को मिला। जबकि सीनियर ग्रूप में द्वितीय पुरस्कार कुमकुम कुमारी को मिला। लेखन प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार नवम की मेनका कुमारी तथा जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार तलत प्रवीन को प्राप्त हुआ।

स्वच्छता ही सेवा है में चित्रांकन प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप का प्रथम पुरस्कार गरिमा शर्मा, द्वितीय पुरस्कार रूद्र कुमार तथा तृतीय पुरस्कार दिव्या कुमारी को दिया गया। जबकि जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार शुभम निषाद, द्वितीय पुरस्कार आयुष घासी तथा तृतीय पुरस्कार आशीष गोप को दिया गया।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में सीनियर ग्रुप का प्रथम पुरस्कार हीबा फातिमा, द्वितीय पुरस्कार आकाशी कुमारी तथा तृतीय पुरस्कार मुस्कान कुमारी को दिया गया। वहीं जूनियर ग्रुप में निबंध लेखन का प्रथम पुरस्कार सुनंदा कुमारी, द्वितीय पुरस्कार अभय गोप तथा तृतीय पुरस्कार मन्नत सोनी को दिया गया।

उक्त प्रतियोगिताओं में सीसीएल एडेड स्कूल संत अन्ना बालिका विद्यालय कुरपनिया तथा चिल्ड्रेन पाराडाईज स्कूल कुरपनिया के बच्चों ने भी हिस्सा लिया था। जबकि अधिकारियों कर्मचारियों में अव्वल आने के लिए कारो के पर्सनल मैनेजर आर. पी. यादव, महाप्रबंधक कार्यालय के कार्यालय अधीक्षक मिथिलेश मंडल, संतोष कुमार सिंह, अशोक कुमार सहित कई पुरस्कृत किए गए। यहां कई सफाई कर्मियों को भी पुरस्कृत किया गया।

मौके पर क्षेत्र के महाप्रबंधक के. रामाकृष्ण, क्षेत्रीय मुख्य प्रबंधक कार्मिक विनय रंजन टुडू, क्षेत्रीय वित्त अधिकारी ज्ञानेन्दु चौबे, एसओ (पी एंड पी) शम्भु झा, मैनेजर पर्सनल प्रेक्षा मिश्रा, सुजाता कुमारी, एसीसी सदस्यों में जनता मजदूर संघ के ओमप्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह, बीएमएस से राम निहोरा सिंह, संजय पांडेय, सीटू से विजय भोई, सीएमयू से शक्ति मंडल सहित क्षेत्रीय कार्यालय सीएसआर के वरीय कार्यालय अधीक्षक दिलिप कुमार सोनी, आकाश कुमार सिंह, राकेश कुमार पाल आदि मौजूद थे। संचालन सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय पर्सनल अधिकारी पी. एन. सिंह ने किया।

 74 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *