विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पार्टी कार्यालय साड़म में पेट्रोल डीजल की बढ़ती मूल्यों के खिलाफ भाकपा माले ने जोरदार प्रदर्शन किया। नेतृत्व माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव एवं माले नेत्री शोभा देवी कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार 12 जून को आयोजित प्रदर्शन सभा में माले नेत्री शोभा देवी ने मोदी सरकार के खिलाफ लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर कहा कि केंद्र की मोदी सरकार द्वारा आम लोगों को महंगाई की आग में झोखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक ओर जहां महामारी लाखों लोगों की जान ले चुकी है। लोगों का रोजगार पुरी तरह छिन गया है। ऐसी स्थिति में पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों के कारण दिनचर्या में उपयोग होने वाली वस्तुओं का भी दाम बढ़ने से लोगों का जीवन यापन करना बेहाल हो गया है।
माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि चुनाव पूर्व मोदी सरकार देश की जनता से जो वादा किए थे, उसके विपरीत जन विरोधी कार्य कर रही है। पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि होने से आम लोगों के सामने कठिन परिस्थितियां उत्पन्न हो गई है। उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम शतक पार कर चुकी है। सरसों तेल 200 रूपये हो गया है। यह सरकार लोगों के हाथों से निवाला छीनने का काम कर रही है। करोड़ों लोग बेरोजगार हो चुके हैं और केंद्र सरकार नौकरियां देने में विफल रही है। मौके पर मैमून खातून, मोहन प्रसाद ठाकुर, मनोवर राय, चंदन प्रसाद आदि मौजूद थे।
214 total views, 1 views today