एसडीपीओ के सख्त रवैये से अवैध कोयला, बालु, स्क्रैप धंधेबाजो में हड़कंप

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध कोयला, लोहा व् बालू के धंधे की लगातार मिल रही सूचना के बाद एसडीपीओ ने अवैध धंधेबाजो के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है। एसडीपीओ के सख्ती के कारण अवैध धंधेबाजो में हड़कंप है।

जानकारी के अनुसार अवैध कोयला एवं स्क्रैप के विरुद्ध बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह द्वारा बीते 25 दिसंबर की रात्रि अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थाना क्षेत्र में औचक निरीक्षण एवं छापेमारी किया गया। इसमें चंद्रपुरा, बीटीपीएस, बेरमो, दुग्धा एवं कथारा ओपी थाना क्षेत्र शामिल है।

इस अवसर पर एसडीपीओ सिंह ने बताया कि वे पूरी तरह से अवैध खनिज एवं लोहा स्क्रैप के खिलाफ अभियान चलाए हुए हैं। सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए जा रहे हैं। कहा कि अवैध धंधेबाजो को पकड़ने तथा इसे रोकने के लिए कोई भी गिरोह या संगठन संगठनात्मक रूप से अवैध कोयला, बालू एवं स्क्रैप के धंधा में लिप्त पाया जाता है उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कोई भी अवैध रूप से कोयला, बालू, लोहा का धंधा बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में नहीं चलने दिया जाएगा। सिंह के एक्शन से धंधेबाजों में हड़कंप मचा हुआ है। जिसके कारण हाल के दिनो में अवैध कोयला, बालू, लोहा तस्करी के मामलो में काफी गिरावट देखने को मिली है।

बताया जाता है कि निरिक्षण के क्रम में एसडीपीओ सिंह रात्रि में अचानक सीसीएल कथारा क्षेत्र के असनापानी स्थित बंद सीपीपी के पिछले दरवाजा, रेलवे मार्ग तथा नदी तट का भी अवलोकन किया। उन्होंने इस दौरान मौके पर उपस्थित कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह को अवैध धंधेबाजो के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर कई निर्देश दिया।

इधर सूत्र बतातें है कि एसडीपीओ की सख्ती के बावजूद बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह तथा पेटरवार थाना क्षेत्र के खेतको से अवैध कोयला तथा लोहा का कारोबार बदस्तूर जारी है। इसे किसी भी समय खुली आंखो देखा जा सकता है।

बताया जाता है कि अवैध कोयला के कारोबारियों को न तो पुलिस का भय है और न हीं मीडिया का। यही कारण है कि बीते दिनों स्थानीय एक मिडियाकर्मी के खेतको नहर पार सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट डिजायर को पीछे से ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

 129 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *