प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में कसमार स्थित सहयोगिनी कार्यालय में 24 मार्च को नुक्कड़ नाटक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान कसमार प्रखंड की किशोरियों को बाल विवाह, महिला हिंसा, मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दे पर नुक्कड़ नाटक बनाने तथा उसके प्रस्तुतीकरण पर विशेष प्रशिक्षण का दिया गया।
इस अवसर पर प्रशिक्षक के तौर पर कुमार गौरव, शेखर, अशोक कुमार महतो उपस्थित थे। इस संबंध में सहयोगिनी की सचिव कल्याणी सागर ने कहा कि संस्था द्वारा कसमार प्रखंड में बाल विवाह के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके तहत गांव में किशोरी क्लब बनाकर सांगठनिक कार्य किया जा रहा हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुमारी किरण, मंजू देवी, सूर्यमनी देवी, सुलेखा देवी, निक्की कुमारी, अंजलि कुमारी, हेमा कुमारी आदि उपस्थित थी।
237 total views, 2 views today