एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र द्वारा प्रायोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम में बीते 28 अक्टूबर को डीएवी पब्लिक स्कूल ढोरी के छात्रों द्वारा बेहतरीन नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। छात्रों ने ढोरी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय में नुक्कड़ नाटक का सफल मंचन किया।
जानकारी के अनुसार डीएवी ढोरी के शिक्षक गोपाल शुक्ला के नेतृत्व में विद्यालय के 25 छात्र-छात्राओं ने वर्तमान समाज की दुखती रग भ्रष्टाचार पर केंद्रित नुक्कड़ नाटक जब भोलाराम ने पंप लगाया को प्रस्तुत किया। उपस्थित अधिकारियों तथा जनसमुदाय ने बच्चों के सुंदर प्रस्तुति की सराहना की।
इस अवसर पर क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा ने कहा कि सामाजिक अव्यवस्था के आलम में जनता को जागरूक करने की दिशा में यह उम्दा पहल है। महाप्रबंधक सिन्हा सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि डीएवी ढोरी के छात्रों में प्रतिभा की कमी नहीं हैं, जरूरत है शिक्षको द्वारा उनमें छिपी प्रतिभा को समाने लाने की।
नुक्कड़ नाटक की सफलता को लेकर डीएवी ढोरी के दयानंद सभागार में विद्यालय के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने बच्चों की हौसला अफजाई की। साथ हीं उन्होंने कहा कि नौकरशाही व्यवस्था में भ्रष्टाचार उस दीमक की तरह है जो समाज और राष्ट्र दोनों को खोखला बना देती है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि हर स्तर पर सतर्कता जागरूकता आवश्यक है। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक एसके शर्मा, प्रभात कुमार सहाय, शिवेंद्र कुमार, गोपाल शुक्ला, सतीश सिंह, साधुचरण शुक्ला, अनिल कुमार सहित अन्य शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।
46 total views, 5 views today