महाप्रबंधक कार्यालय में डीएवी के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय कोयला मंत्रालय के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में 18 जून को डीएवी कथारा के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया।

स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम पुरे सीसीएल (CCL) के सभी कोयला क्षेत्रों में 16 से 30 जून तक हो रहा है। जिसके तहत प्रत्येक दिन अलग अलग गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

इसे लेकर कथारा क्षेत्र द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया जा रहा है। साथ हीं स्वच्छता अभियान में ज्यादा से ज्यादा रहिवासियों को जोड़ने का काम किया जा रहा है।

आयोजित नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विद्यालय के छात्राओं द्वारा कथारा क्षेत्र को स्वच्छ रखने का संदेश दिया गया। साथ हीं कथारा को स्वच्छ रखने में क्षेत्र के अधिकारियों, कर्मचरियों, नगरवासियों एवं समस्त हितधारको से सहयोग की अपील की गयी।

इस अवसर पर क्षेत्रीय मुख्यालय के उप प्रबंधक सीएसआर चंदन कुमार ने कहा कि सभी के सहयोग से ही कथारा क्षेत्र की साफ सफाई संभव है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता एक भाव है, जो जन जन को जागरूक कर लाया जा सकता है।

इसे दिनचर्या में शामिल कर घर, गली, कार्यालय, वार्ड, नगर को साफ, स्वच्छ व सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि यदि शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहना है तो उसका प्रमुख आधार सिर्फ स्वच्छता है। एक स्वस्थ व्यक्ति ही राष्ट्र का निर्माण करता है।

नुक्कड़ नाटक में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के प्राचार्य बिपिन राय के अलावा उक्त विद्यालय के शिक्षक संगीत कुमार, जीतेन्द्र दुबे, बी.के. दसौंधी, अलका स्मृति, शुभम कुमार, शिक्षकेत्तर कर्मी गीता देवी, सुशील कुमार का अहम योगदान रहा।

जबकि स्कूल के छात्रा शिवांगी पाठक, रिया यादव, त्रिशा झा, मुनमुन रानी, अनन्या यादव, सोनम साही, स्वेता यादव, संजना कुमारी, छात्र सुमित कुमार तथा सुजल कुमार द्वारा नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को स्वच्छता जागरूकता का संदेश दिया गया।

नुक्कड़ नाटक के बाद अधिकारी चंदन कुमार द्वारा जगह जगह आम जनों के बीच जूट के बने झोले का वितरण भी किया गया, जिससे रहिवासी प्लास्टिक का कम से कम प्रयोग कर सके।

 136 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *