बोकारो पुलिस द्वारा जन शिकायत समाधान कार्यक्रम को लेकर नुक्कड़ नाटक

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो पुलिस द्वारा 10 सितंबर को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इसे लेकर 9 सितंबर को बोकारो के कई जगह सहयोगिनी संस्था द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर जन जागरुकता का कार्य किया गया।

जानकारी के अनुसार बोकारो के दूंदीबाद बाजार में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बोकारो के डीएसपी आलोक रंजन ने कहा कि जन शिकायत समाधान हेतु आयोजित कार्यक्रम में महिला सुरक्षा एवं गुमशुदा बच्चों से संबंधित मामले सहित जीरो एफआईआर,ऑनलाइन एफआईआर, डायल 112 , डायल 1930, मानव तस्करी एवं डायन प्रताड़ना, नशीला पदार्थ का सेवन और सामाजिक तत्वों का जमावड़ा, सुरक्षा मूलक उपाय, संपत्ति मूलक अपराध, साइबर अपराध, चिटफंड के मामलों की शिकायत की जा सकती है।

बोकारो जिले के आईटीआई कैंपस चास, पिंडराजोड़ा, डीवीसी प्लस टू हाई स्कूल चंद्रपुरा, सेक्टर 2डी कला केंद्र बोकारो तथा मध्य विद्यालय सीवनडीह माराफारी में कल जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी आम जनों को आमंत्रित किया गया हैं। उनकी शिकायत दर्ज की जाएगी। इसको लेकर के व्हाट्सएप नंबर, ईमेल आईडी भी जारी की गई है। जिसके माध्यम से भी शिकायत की जा सकती है।

इस अवसर पर सहयोगिनी द्वारा राम मंदिर, सेक्टर 4, दूंदीबाग में नुक्कड़ नाटक कर महिला हिंसा, साइबर अपराध, बाल हिंसा आदि की जानकारी गीत, संगीत तथा नाटक के माध्यम से दी गई। इस दौरान सिटी थाना के इंस्पेक्टर कुमार दास, सहयोगिनी के गौतम सागर, कुमार गौरव, अशोक कुमार महतो, पायल कुमारी आदि उपस्थित थे।

आयोजित कार्यक्रम में बताया गया कि पीड़ितों की शिकायतें ऑफलाइन भी जमा होंगी। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि आप जो भी शिकायत करेंगे, आपको उसकी पावती रसीद दी जाएगी। इसके साथ एक नंबर भी दिया जाएगा, जिसके जरिए आम जनता यह पता लगा सकेगी कि उनकी शिकायतों पर क्या कार्रवाई हुई है।

 49 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *