व्यपारियों का शोषण बंद करे गैर कानूनी लोकल कमिटी-कोयला व्यापारी

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो कोयलाचंल के कोयला व्यपारियों ने 24 फरवरी को फुसरो में एक बैठक कर गैर कानूनी लोकल कमिटी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

कोयला व्यापारियों ने सीसीएल (CCL) कारो और कोनार परियोजना में संचालित गैर कानूनी कमिटी की धांधली के खिलाफ आपसी एकजुटता प्रदर्शित कर बीएडके जीएम (B&K GM) सहित प्रशासनिक अधिकारियों (Administrative Officers) को लिखित ज्ञापन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

इसलिए संबंध में कोयला व्यवसायियों ने बताया कि जनवरी माह में बिडिंग कर एसपीओ ई ऑक्शन के माध्यम से कोयला खरीद कर कारों परियोजना लाए हैं। जिसका सेल ऑर्डर बीएंडके एरिया सेल ऑफिस में जमा किया गया है।

कारो एवं कोनार में लोकल ट्रक मालिक एक किलोमीटर क्षेत्र के दायरे में अपने सुविधा एवं गैरकानूनी कमिटी का भय दिखाकर कोयला को पूंजी एवं लागत पर खरीदना चाहते हैं।

जिसका सभी कोयला व्यापारी जोरदार विरोध करते हैं। व्यापारियो के साथ कोई भी अप्रिय घटना नहीं हो इसे देखते हुए प्रबंधन एवं प्रशासन तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक दोनों स्थान में रोड सेल स्पॉट ई ऑक्शन बंद करें।

उल्लेखनीय है कि इस विषय पर कोयला व्यापारियों ने गिरिडीह सांसद और बेरमो विधायक (Bermo MLA) से मिलकर भी अपनी बातों को रख चुके हैं। मौके पर कोयला व्यवसायी अभय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, मोहम्मद खुर्शीद आलम, अश्विनी मिश्रा, सुनील कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, आदि।

वरुण सिंह, चंद्रशेखर सिंह, राकेश कुमार सिंह, अशोक सिंह, रवि पांडेय, विजय अग्रवाल, योगेंद्र कुमार गुप्ता, राज कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, राम कुमार सिंह, नंद कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अनंत कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, सत्येंद्र सिंह आदि शामिल थे।

 238 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *