सारण में आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए चला विशेष अभियान सफलतापूर्वक संपन्न

आयुष्मान कार्ड बनाने में सारण को मिला राज्य में 11वां स्थान

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। सारण जिला में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए बीते माह 18 जुलाई से बीते 7 अगस्त तक आयोजित विशेष अभियान सफलता पूर्वक संपन्न हो गया।

इस संबंध में सारण के डीएम अमन समीर ने 9 अगस्त को बताया कि आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कार्ड निर्माण कार्य अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र लाभार्थी खुद एप के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकता है।

उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के माध्यम से पात्र लाभार्थियों के परिवार को प्रत्येक वर्ष पांच लाख रुपए तक का निः शुल्क चिकित्सीय सहायता के रूप में सरकार की ओर से उपलब्ध करायी जाती है।

डीएम ने बताया कि बिहार सरकार ने आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित होने के बाद राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के शेष बचे शत- प्रतिशत लाभार्थियों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना से आच्छादित करने का निर्णय लिया था।

जिसमें आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के एकीकृत प्लेटफार्म के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। इस विशेष अभियान की समाप्ति के बाद भी आयुष्मान भारत योजना से संबंधित कार्ड निर्माण कार्य अनवरत जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले में ग्रामीण स्तर पर कार्य करने वाली पंजीकृत वसुधा केंद्र पर निःशुल्क कार्ड बनेगा। कोई भी पात्र लाभार्थी खुद भी एप के माध्यम से कार्ड बना सकता है।

आयुष्मान कार्ड निर्माण में सारण को मिला राज्य में 11वां स्थान-सिविल सर्जन

सारण के सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि ज़िले के लाभुक परिवार को आयुष्मान कार्ड बनाने में शत- प्रतिशत उपलब्धि के लिए विशेष अभियान चलाया गया था। जिसमें जिला को राज्य में 11वां स्थान प्राप्त हुआ है।

उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थिओं के संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर के दिशा निर्देश के आलोक में जिलावासियों को जागरूक करने के लिए जिला से लेकर प्रखंड व पंचायत स्तर तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य अभियान को सफल बनाया गया है। इसके लिए जिले के सभी पीडीएस दुकान पर विशेष शिविर का आयोजन एवं योजना से संबंधित प्रचार प्रसार के लिए जनजागरूकता अभियान चलाया गया था।

विभिन्न प्रखंडों के नोडल अधिकारी के नेतृत्व में मिली सफलता-डीपीसी

आयुष्मान भारत के जिला योजना समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में शुमार आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयोजित विशेष अभियान में सारण जिले को राज्य में 11वां स्थान मिला है।

उन्होंने बताया कि ज़िले के 2085 जनवितरण प्रणाली दुकानदारों के यहां शिविर लगाकर विशेष अभियान के तहत 401443 लक्ष्य के विरुद्ध 273717 पात्र लाभार्थियों का कार्ड उपलब्ध कराया गया है।

जिसमें जिले के जन वितरण प्रणाली दुकानदार, वसुधा केंद्र, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका और सहायिका, जीविका, पंचायती राज से जुड़े कार्यपालक सहायक, ग्रामीण आवास सहायक के अलावा स्वास्थ्य संस्थानों से जुड़े डाटा ऑपरेटर का भरपूर सहयोग मिला।

इनके द्वारा किए गए कार्यों के मूल्यांकन और अनुश्रवण के लिए बीडीओ को नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया गया था। वहीं इनके सहयोग के लिए सभी स्वास्थ्य संस्थानों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, सीडीपीओ, बीएचएम, बीसीएम को लगाया गया था, ताकि शत प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो सके।

जिले में 273717 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्राप्त हुआ आवेदन

आयुष्मान भारत के जिला आईटी प्रबंधक अभिनय कुमार के अनुसार जिले में 18 जुलाई से 7 अगस्त तक 2, 73, 717 पात्र लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन हुआ प्राप्त किया गया। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना अंतर्गत विशेष अभियान के दौरान सारण जिला के हद में परसा में 14731 कार्ड बनाया गया है।

इसी प्रकार लहलादपुर में 8296, मकेर में 8118, मशरख में 11862, अमनौर में 15965, एकमा में 13831, मांझी में 19454, जलालपुर में 9863, मढ़ौरा में 16333, नगरा में 8201, तरैया में 8484, बनियापुर में 20161, गड़खा में 17477, इसुआपुर में 8583, छपरा शहरी क्षेत्र में 15320, दिघवारा में 6809, दरियापुर में 21890, पानापुर में 6568, सोनपुर में 16953, रिविलगंज में 6048 और छपरा सदर में 18770 कार्ड बनाया गया है।

 59 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *