युवा संसद कार्यक्रम में वक्ताओं ने भारत के विश्व गुरु बनने की कामना की

पुलिस अधीक्षक व् हाजीपुर विधायक नेता युवाओं को दिए कई टिप्स

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। भारत के विश्व गुरु बनने की भविष्यवाणियों से जुड़ी बातें अक्सर परिचर्चा का विषय आमजनों के बीच बनते रहे हैं।

इस विषय को लेकर 25 मार्च को वैशाली जिला (Vaishali district) मुख्यालय हाजीपुर शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम भी इसका गवाह बना। जहां नेहरू युवा केंद्र के जिलास्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में वक्ताओं ने अपनी बात रखते हुए उपस्थित सभी को प्रेरित किया कि वे देश के सिस्टम से जुड़ी बातों को गहराई से समझें। ताकि भारत के विश्व गुरु बनने की राह और आसान हो।

इस अवसर पर मुख्य वक्ताओं में शामिल एसपी वैशाली मनीष ने कहा कि शिक्षा के अन्य आयामों के प्रति निष्ठा है। साथ ही यह भी जरूरी है कि देश के युवा समाज सेवा, स्पोर्ट्स और संसदीय प्रणाली को भी गंभीरता से समझें। ताकि भारत विश्व गुरु बनने की राह पर तेज गति से चल सके।

अध्यक्षता कर रहे हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने अपनी विकास परक परिकल्पना रखते हुए कहा कि जब सरकारी कार्यक्रमों और योजनाओं के जनता निष्ठा से जुड़ेगी तो निश्चित ही विकास की रफ्तार तेज होगी। उधर केंद्र के जिला युवा अधिकारी ने भी उपस्थित सभी को प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कर रही जिला युवा अधिकारी स्वेता सिंह ने मौजूद सभी को खास जानकारियां दी।

मालूम हो कि कार्यक्रम (Program) की शुरुआत संयुक्त रूप से की गई। दीप जलाकर संयुक्त रूप से शुरुआत करने वालों में विधायक अवधेश सिंह, एस पी मनीष, जिला युवा अधिकारी स्वेता सिंह, डीपीओ ज्ञानेश्वर प्रकाश, डीपीओ ललिता कुमारी, निदेशक रुडसेट संस्थान संजीत कुमार, कार्यक्रम और लेखा पर्यवेक्षक केदारनाथ सिंह, जिला संगठन आयुक्त भारत स्काउट एंड गाइड ऋतुराज आदि शामिल रहे।

मालूम हो कि पूरे वैशाली जिले से नेहरू युवा केंद्र के युवा मंडल सदस्यों के अलावा एनएसएस (NSS) सदस्य, एनसीसी सदस्य, भारत स्काउट गाइड्स के साथ साथ परियोजना अधिकारी मुनेश कुमार सहित काफी संख्या में सदस्यगण मौजूद रहे।

 193 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *