एसपी ने सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षकों को दिए आवश्यक निर्देश

त्यौहारों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 24X7 रहें एक्टिव मोड में रहें-एसपी
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)(Jharkhand)।         देवघर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को सूचना भवन के सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक सिन्हा द्वारा देवघर जिले में सेवारत सभी प्रशिक्षु पुलिस उप निरीक्षकों द्वारा विगत 11 माह में प्राप्त किए गए प्रशिक्षण की विस्तृत व बिंदुवार समीक्षा करते हुए उन्हें मैदानी कार्य करने के संबंध में तार्किक निर्देश व सुझाव दिये गये।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सिन्हा ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे उप निरीक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण पड़ाव होता है। जिसमें आपको प्रतिदिन विवेचना से सम्बंधित नये-नये तरीके सीखने को मिलता है। जब आपको कानून का अच्छा ज्ञान होगा तभी आप निर्भीक होकर कोई भी कार्यवाही कर सकेंगे। अपराधों से सम्बंधित मामलो की विवेचना के सम्बंध मे कई महत्वपूर्ण जानकारियॉ दी एवं बताया कि घटना की सूचना मिलने पर शीघ्र घटना स्थल पर पहुंचकर सबसे पहले घटना स्थल को सुरक्षित कर बारीकी से निरीक्षण करते हुये साक्ष्य संकलित करें। घटना स्थल की स्कैचिंग एवं फोटोग्राफी अवश्य करायें, क्योंकि एक सामान्य नजर से देखने पर कोई एैसा भौतिक साक्ष्य छूट सकता है जो महत्वपूर्ण हो लेकिन कैमरे की नजर से नहीं बच सकता। घटना स्थल क्या कह रहा है, भौतिक साक्ष्य क्या कह रहे है, बारीकी से अध्ययन करते हुये एक दूसरे को जोड़ते हुये अपराधी तक पहुचंने का प्रयास करें। आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी।
इस दौरान सभी को अनुशासन बनाए रखने तथा सतर्कता के साथ कार्य करने का आदेश पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया। साथ ही सभी पुलिस उप निरीक्षकों को प्रशिक्षण अवधि में निडर होकर विधि व्यवस्था, कर्तव्य का संधारण करते हुए शिष्टाचार व्यवहार बनाकर आम जनता की समस्याओं का निदान करने का निर्देश दिया गया।
बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सिन्हा द्वारा निर्देश दिया गया कि कार्यालय लेखा शाखा कार्य के साथ क्राइम मैप/क्राइम चार्ट बनाएं। विशेष/अविशेष प्रतिवेदित कांडों का अनुसंधान करने के साथ पुनि कार्यालय/थाना के निरीक्षण हेतु तैयारी करें। सबसे महत्वपूर्ण थाना के सभी तरह के कार्य को सीखे तथा थाना के सभी वांछितो के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उसे अद्यतन करें। साथ ही दैनिक कांड दैनिकी का संधारण स्वयं करें। दप्रस की धारा 107/144 के अंतर्गत कार्रवाई की जानकारी प्राप्त करें एवं हिंदी टाइपिंग सीखे तथा झसपु सीआरपीसी के कार्य भी सीखे। एसपी सिन्हा द्वारा दुर्गा पूजा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को लेकर संबंधित पुलिस पदाधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान एसडीपीओ सदर विकास चंद्र श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मंगल सिंह जमुदार एवं देवघर जिला बल के सभी प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक उपस्थित थे।

 179 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *