समाजसेवी ने किया जरूरतमंदो के बीच छठ सामग्री का वितरण

प्रहरी संवाददाता/वैशाली (बिहार)। हिन्दू आस्था का प्रतीक छठ पर्व के अवसर पर 29 अक्टूबर को समाजसेवी एवं बीआर अम्बेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर के कुलसचिव (सेवानिवृत) विवेकानंद शुक्ला द्वारा सैकड़ो जरूरतमंद छठ व्रतियों के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया गया। पूजा सामग्री में मुख्य रूप से गुड़, साड़ी, बिंदी, सिंदूर आदि शामिल था।

इस अवसर पर वैशाली जिला के हद में हाजीपुर सदर प्रखंड के विष्णुपुर तीतीढ़ा ग्राम स्थित अपने पैतृक आवास पर सामग्री वितरण के अवसर पर सेवानिवृत कुलसचिव शुक्ला ने कहा कि खासकर हम भारतीयों का परंपरा एवं संस्कृति का पर्व छठ रहा है। जिसे मनाने के लिए छठ व्रतियों को 36 घंटा तक निर्जला रहना पड़ता है।

यह मानव शुद्धिकरण की दिशा में अद्भुत प्रयास है। उन्होंने कहा कि छठ व्रत पौराणिक काल से मनाया जानेवाला ऐसा पर्व है जिसके सामाजिक एवं वैज्ञानिक लाभ भी है। उन्होंने कहा कि छठ पर्व एक ओर जहां आपसी भाईचारगी को एक दूसरे से नजदीक लाने का प्रयास करता है वहीं दूसरी ओर इस महापर्व के अवसर पर व्रतियों एवं उनके परिजनों द्वारा घरों के आसपास सहित तालाबों तथा नदी घाटों की साफ सफाई से प्रदूषण नियंत्रित रहता है।

शुक्ला के अनुसार उनके गांव में छठ पर्व के अवसर पर गंगा-जमुनी तहजीब का अद्भुत मिश्रण देखने को मिलता है, जहां इस्लाम धर्म को माननेवाले भी श्रद्धापूर्वक इस पर्व को करते रहे हैं।

उन्होंने बताया कि छठ पर्व के अवसर पर पिछले लगभग 50 वर्षो से उनके द्वारा क्षेत्र के जरूरतमंदो के बीच छठ सामग्री का वितरण किया जाता रहा है। जबकि उनके परिवारजन द्वारा पिछले 75 वर्षो से अधिक समय से जरूरतमंदो के बीच पूजा सामग्री का वितरण किया जाता रहा है।

मौके पर शुक्ला के अलावा उनके ग्रामीण सियावर शुक्ला, दीनानाथ शुक्ला, ओमप्रकाश शुक्ला, रंगम शुक्ला, डॉ सुमंत कुमार शुक्ला, कैलाश महतो, अमोद ठाकुर सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।

 387 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *