शिशु विकास विद्यालय में स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में संडेबाजार स्थित सीसीएल (CCL) अनुदानित शिशु विकास विधालय में 21 दिसंबर को स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत किया गया। उद्घघाटन बोकारो एवं करगली क्षेत्र के महाप्रबंधक एम कोटेश्वर राव ने किया। इस अवसर पर दर्जनभर गणमान्य सहित बड़ी संख्या में विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

इस अवसर पर आयोजित उद्धघाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्र के जीएम राव ने कहा कि वर्तमान समय में कम्पनी कोयला उत्पादन के साथ शिक्षा, स्वास्थ्य, वर्कर्स वेल्फेयर के साथ ग्रामीण तथा विस्थापितों के उत्थान के लिए भी काम कर रही है।

उन्होने कहा कि स्कूल में स्मार्ट क्लासेस का लगना इसी की एक कड़ी है। उन्होंने कहा कि सीसीएल स्तर पर निगमित सामाजिक दायित्व के तहत यह पहला विद्यालय है जहां स्मार्ट क्लासेस की शुरुआत की गयी है।

यहां के बच्चे आज से अत्याधुनिक शिक्षा से जुड़कर पढ़ाई का अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है। जीएम ने विधालय प्रबंधन द्वारा विधालय विकास के लिए रखे गए एजेंडा को स्वीकारते हुए विधालय के समग्र विकास करने की बात कही।

विशिष्ट अतिथि विद्यालय के आजीवन कार्यकारी अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय ने विधालय की शैक्षिक गतिविघयों से महाप्रबंधक का ध्यान आकृष्ट कराया। साथ हीं कहा कि यह विद्यालय यहां उस काल में स्थापित किया गया जब यहां शिक्षा के प्रति लोगों का रवैया उदासीन था।

क्षेत्रीय अधिकारी सीएसआर निखिल अखौरी ने कहा कि विधालय के समग्र विकास के लिए महाप्रबंधक के निर्देशानुसार शीघ्र ही पहल की जाएगी। विधालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस ने विद्यालय द्वारा अबतक किये गए विकास कार्यो की रूपरेखा प्रस्तुत किया तथा आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय सचिव सुबोध सिंह पंवार ने विधालय की वर्तमान समस्याओं से महाप्रबंधक को अवगत कराया।

क्षेत्रीय सलाहकार समिति के सदस्य गणेश प्रसाद महतो ने कहा कि विधालय को हर संभव मदद किया जाएगा। मौके पर विधालय के बच्चों द्वारा स्वागत-गीत तथा रंगारंग नृत्य संगीत प्रस्तुत किया गया।

मौके पर उपरोक्त के अलावा विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य नवीन कुमार पांडेय, अधिकारी राजीव कुमार, विश्वास वत्स, प्रेक्षा मिश्रा, संतोष कुमार, सुरेश शर्मा, मनोज सिंह, लाखन सिंह, एक्सट्रा मार्क्स एजुकेशन के प्रबंधक दिपक कुमार, ट्रेनर अरिंदम बोस, स्वामी विवेकानंद स्कूल जारंगडीह के प्रधानाध्यापक राम प्रवेश सिंह, आदि।

रिफॉर्मेट्री पब्लिक इंगलिश स्कूल कथारा के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण सिंह, चिल्ड्रेन पैराडाइज़ स्कूल के प्रधानाध्यापक देवेन्द्र पांडेय के अलावा विद्यालय के शिक्षक मो असलम, नयन कुमार बनर्जी, सैयद सरफराज हुसैन, सतिश्वर गोप, कमलमती गुप्ता, रंभा सिंह, शशिबाला शर्मा, ममता सिन्हा आदि मौजूद थे। संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राम अयोध्या सिंह व धन्यवाद ज्ञापन मो असलम ने किया।

 254 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *