निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर युवा बने हुनरमंद-उपायुक्त

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। वर्तमान आधुनिक एवं तकनीकी युग में यह आवश्यक है कि हर एक हांथ को हुनरमंद बनाया जाए। जिससे जिले के युवाओं के भविष्य की राह आसान हो सके।

पढ़ाई पूरी होने या किसी कारण बीच में पढ़ाई छोड़ देने के बाद भी वह अपने हुनर से स्वयं को आत्मनिर्भर बना सकें और एक सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सके। इसी उद्देश्य से जिले के युवक-युवतियों का कौशल विकास किया जा रहा है।

इसी कड़ी में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) विभिन्न ट्रेडों में ऐसे युवक-युवतियों को लगातार प्रशिक्षण दे रहा है। यह प्रशिक्षण जिले के 18 से 45 आयु वर्ग के युवक-युवतियां आसानी से प्राप्त कर सकती है। उक्त बातें बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने 19 सितंबर को अपने कार्यालय कक्ष में कही।

बोकारो जिला उपायुक्त -सह- अध्यक्ष जिला स्तरीय आरसेटी परामर्शदात्री समिति कुलदीप चौधरी ने जिले के ऐसे युवक-युवतियों व उनके अभिभावकों से अपील किया कि वे अपने बच्चों को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) में प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण करवाएं। विभिन्न ट्रेडों में पंजीकरण का कार्य जारी है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है एवं प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रमाण पत्र भी उपलब्ध कराया जाता है।

उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने कहा कि वर्तमान आवश्यकताओं एवं स्थानीय बाजार को देखते हुए आरसेटी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) हाउस वायरिंग, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, मेंस टेलर, पलंबिंग एंड सेनेटरी वर्कस, जूट प्रोडक्ट उद्यमी, कमर्शीयल फ्लोरिकल्चर समेत कई अन्य ट्रेडों में भी प्रशिक्षण उपलब्ध करा रही है।

संस्थान अलग-अलग कुल दो दर्जन से ज्यादा ट्रेडों (ब्यूटी पार्लर मैनेजमेंट, कॉस्टयूम ज्वैलरी उद्यमी, बी. कीपिंग, वूमेन ट्रेलर, बैंक मित्र, होम मेड अगरबत्ती मेकर, मशरूम कल्टीवेशन, पापड़ – पिकल एंड मसाला पाउडर इंटरप्रेनर, फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी, आदि।

वेजिटेबल नर्सरी मैनेजमेंट एंड कल्टीवेशन, कृषि उद्यमी, सॉफ्ट टॉयज मेकर एंड सेलर, गोट रियरिंग, डेयरी फार्मिंग एंड वर्मी कंपोस्ट मेकिंग, बंबू एंड केन क्राफ्ट मेकिंग आदि) में 6 से 30 दिन की अवधि तक का आवासीय प्रशिक्षण मुहैया कराती है।

उपायुक्त ने बताया कि ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) से प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को बोकारो जिला के हद में चास प्रखंड कार्यालय स्थित आरसेटी कार्यालय में (कार्यालय दिवस पर पूर्वाह्न 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक) उपस्थित होना होगा।

उन्हें अपने साथ अपनी पांच तस्वीर, आधार कार्ड, राशन कार्ड/जाब कार्ड एवं आवासीय प्रमाण पत्र लेकर अपने पसंदीदा ट्रेड में पंजीकरण के लिए पहुंचना होगा। इस संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए आरसेटी के निदेशक रंजन कुमार के मोबाइल क्रमांक-7004246153 एवं फैक्लटी रंजीत कुमार झा के मोबाइल क्रमांक-9334552666 से संपर्क किया जा सकता है।

उल्लेखनीय हो कि, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) की स्थापना तथा प्रबंधन विभिन्न बैंकों द्वारा किया जाता है। इनकी स्थापना का उद्देश्य बरोजगार युवाओं की पहचान, प्रशिक्षण, उनको प्रेरित तथा उनकी मदद करना है, ताकि वह स्वरोजगार कर सके।

आरसेटी एक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान है, जहां पर ग्रामीण बीपीएल परिवार के युवक – युवतियों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाता है। यहां स्थानीय युवाओं को उनके रूचि के अनुसार स्वरोजगार से जोड़ने के लिए हुनरमंद बनाया जाता है। आरसेटी भारत सरकार ग्रामीण विकास विभाग एवं जिलों के अग्रणी बैंक द्वारा संचालित किया जाता है।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *