जल निस्सरण प्रमंडल के परस्पर सहयोग से स्थिति नियंत्रित

वाजिदपुर में सुलिस गेट के पास क्षतिग्रस्त फ्लैंक को मजबूत करने की कवायद

संतोष कुमार/वैशाली (बिहार)। वैशाली जिला (Vaishali district) के हद में महनार प्रखंड के वाजिदपुर में वाया नदी के उफान की वजह से पानी के दवाब के कारण वहां सुलीस गेट के पास बना फ्लैंक क्षतिग्रस्त हो गया।

जिसे जिला प्रशासन (District Administration) के सहयोग से नियंत्रित कर लिया गया। सम्बन्धित अधिकारियों के मुताबिक अब भी फ्लैंक को और मजबूती प्रदान करने की कवायद जारी है।

मालूम हो कि उक्त फ्लैंक के बीते टूटने की प्रथम सूचना स्थानीय मुखिया द्वारा बीते 14 सितम्बर की सुबह सीओ महनार को दी गई थी। उनके मोबाईल पर जब यह सूचना मिली तो अंचलाधिकारी ने यह सूचना जल निस्सरण प्रमंडल हाजीपुर के कार्यपालक अभियंता को दी।

खतरे की आशंका को देखते हुए फ्लैंक की मरम्मत का कार्य दोपहर में ही शुरू कर दिया गया। 15 सितम्बर की संध्या छह बजे तक स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। कोई चूक नहीं रहे, इसके लिए लालगंज जल निस्सरण प्रमंडल का भी सहयोग लिया गया।

संयुक्त प्रयास से स्थिति को खतरे से बाहर तो कर लिया गया, परंतु अब भी वहां मरम्मती कार्य फ्लैंक को मजबूती प्रदान करने के लिए चलाया जा रहा है। सीओ महनार के अनुसार उन्होंने एसडीओ और डीसीएलआर महनार की उपस्थिति में, उनके निर्देश पर कार्य संपन्न कराया।

बांस बालू आदि संदर्भित साधनों के बल पर फ्लैंक मजबूती का कार्य अब भी किया जा रहा है। ताकि आमजनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। विदित हो कि महनार प्रखंड के समरसपुर पंचायत के वाजिदपुर की इस घटना ने जिला प्रशासन को कुछ ही घंटों के लिए ही सही सकते मे डाल दिया था।

 204 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *