मांगों को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ सिस्टा का समझौता वार्ता

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों से संबंधित 24 सूत्री मांगों को लेकर 28 अक्टूबर की देर शाम क्षेत्रीय प्रबंधन व ऑल इंडिया एससी/एसटी/ट्राइब एंड बीसी इम्प्लाइज कोऑर्डिनेशन काउंसिल (सिस्टा) के बीच जीएम कार्यालय स्थित सभागार में समझौता वार्ता हुई। वार्ता में मुख्य रूप से कोऑर्डिनेशन काउंसिल के महासचिव बृज किशोर राम मुख्य रूप से उपस्थित हुए।

आयोजित वार्ता में प्रबंधन के समक्ष मांगे रखी गई, जिसमें मुख्य रूप से कथारा क्षेत्र में यूनियन कार्यालय की सुविधा उपलब्ध कराने, जीएम कार्यालय के निकट क्षेत्रीय ग्राउंड का नाम भगवान बिरसा मुंडा के नाम से करने, आदि।

क्षेत्रीय कार्यालय व सभी परियोजना कार्यालय के समीप संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने, मान्यता प्राप्त ट्रेड यूनियनों की तरह पीसीसी, एसीसी एवं जेसीएससी के समिति में काउंसिल के एक मेंबर रखने, आवास पर आरक्षण लागू करने, कथारा क्षेत्र के कॉलोनियों एवं अस्पतालों में साफ-सफाई के लिए स्वीपर की कमी को दूर करने, आदि।

क्षेत्र के सभी संबंधित कॉलोनियों में दूषित पेयजलापूर्ति में सुधार करने, कायाकल्प योजना के तहत कामगारों के आवासों में किये गए कार्यों के गुणवत्ता में सुधार करने, स्वांग बस्ती पासवान टोला में रह रहे अनुसूचित जाति के लोगों के आवासों में सीएसआर योजना के तहत बिजली की सुविधा उपलब्ध कराने सहित कई मुख्य रूप से शामिल है।

वार्ता में उपरोक्त मांगों पर प्रबंधन द्वारा क्षेत्रीय, परियोजना व रांची मुख्यालय स्तर पर संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर जल्द से जल्द सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर वार्ता में प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक योजना एवं परियोजना सतानंद शर्मा, क्षेत्रीय अधिकारी असैनिक ऋषिकेश महापात्रा, आदि।

निगमित सामुदायिक विकास (सीएसआर) प्रबंधक चंदन कुमार, कार्यालय कर्मी सब्बीर अहमद अंसारी जबकि सिस्टा के कथारा क्षेत्रीय प्रभारी ओमप्रकाश राम, क्षेत्रीय सचिव शंकर पासवान, राजू रविदास, संजय पासवान, नवाब हुसैन, जगदीश लोहार, विनय पासवान, विक्की पासवान, अयूब अंसारी, मन्नु मांझी, बलाल अंसारी सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित थे। वार्ता में कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन एसओपी जयंत कुमार ने किया।

 199 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *