दुकानदार ने गोदाम में फांसी लगाकर दी जान

पुलिस मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में 17 अगस्त की दोपहर कथारा मुख्य बाजार स्थित ग्रामीण बैंक के निचे लक्ष्मी वेरायटी एंड स्टील फर्नीचर के मालिक आशिष कुमार कसेरा (40 वर्ष) ने अपने गोदाम के छज्जे से बेड सीट के टुकड़े से झुल कर अपनी जीवन लिला समाप्त कर लिया।

घटना के बाद वहां राहगीरों का लग गया। सूचना पाकर बोकारो थर्मल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में कर मामले की तफ्तीश में लगी है। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को अहले सुबह मृतक कसेरा घर से मौरनिंग वाॅक के लिए निकला, मगर जब देर तक घर नही लौटा। परिजन दुकान पर आकर देखा तो दुकान बंद पाया। परिजनों के अनुसार बगल का उसका गोदाम खुला था।

गोदाम में झांककर देखा तो वह फांसी के फंदे से लटका हुआ था। परिजनों के हो हल्ला सुन कर वहां भारी भीड़ लग गया। घटना की सूचना पाकर बोकारो थर्मल थाना के अवर निरीक्षक विकास कुमार, सहायक अवर निरीक्षक अनुप कुमार सिंह तथा बैजू मरांडी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनाम कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की तफ्तीश में लगे हैं।

घटना स्थल पर मौजूद मृतक का भाई विकास कुमार कसेरा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उसका भाई काफी डिप्रेशन में था। फांसी क्यों लगाई इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। आसपास के रहिवासियों के अनुसार मृतक एक कामयाब व्यापारी था।

वह सिमेंट के अलावे फर्नीचर आदि की दुकानदारी करता था। वह स्टाफ काॅलोनी कथारा के आवास क्रमांक 1/सी – 34 के बगल में निजी मकान बनाकर सपरिवार रहता था। मृतक अपने पिछे पत्नी और बच्चो को छोड़ गए।

घटना स्थल पर पहुंचे मृतक के वृद्ध पिता पुत्र के शव को फंदे से झुलता देख बेहोश हो गया। जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने बताया कि यह सिधे सिधे सुसाइड का मामला प्रतित होता है। अब पुलिस सुसाइड के कारणों की जानकारी जुटाने मे लगी है।

 1,105 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *