मामूली बारिश में भी एसजी बर्वे मार्ग होता है जल मग्न

अगला नगरसेवक कौन. . . ?

मुश्ताक खान /मुंबई। मानसून का आखरी दौर चल रहा है, इन दिनों कभी बारिश तो कभी धुप-छांव जैसा मौसम है। ऐसे में अगर 20 से 30 मिनट की बारिश में कुर्ला पूर्व में हुई तो
जागरूती नगर से लेकर स्टेशन (Station) तक दोनों तरफ की सड़कों पर चलना मुहाल हो जाता है।

यह इलाका मनपा एल विभाग के दो वार्डो में बंटा हुआ है। इनमें एक तरफ वार्ड क्रमांक 170 और दूसरी तरफ वार्ड क्रमांक 169 है। इन दोनों वार्डो में अलग-अलग दल के नगरसेवक हैं।

वार्ड १७० में राकांपा के कप्तान मलिक और 169 में शिवसेना की प्रवीणा मनिष मोरजकर हैं। बता दें की दोनों ही नगरसेवक गंठबंधन सरकार से जुड़े हैं। इसके बाद भी. . . ?

गौरतलब है मनपा एल विभाग के दोनों नगरसेवकों के सहयोग से जन समस्याओं का समाधान किया जा सकता है। लेकिन? बहरहाल अब दोनों नगरसेवकों का कार्यकाल 2022 में चुनाव से पूर्व समाप्त हो जाएगा।

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन दोनों वार्डों की जनता किसे अपना प्रतिनिधि बनाती है। कुर्ला पूर्व के एसजी बर्वे मार्ग पर स्थित जागृतिनगर के मुद्दे पर प्रभाग क्रमांक 169 की नगरसेविका प्रविणा महेश मोरजकर से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि इस समस्या का हल निकालने की कोशिश की जा रही है।

मौजूदा समस में टेंडर कि प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि इससे पहले महावीर इंफो नामक ठेकेदार को काम दिया गया था। लेकिन गुणवत्ता और टाईम पास करने वाले उक्त ठेकेदार को मनपा ने काली सूची में डाल दिया है। इसके अलावा कोविड -19 ने दो साल का समय बर्बाद किया, जिसके कारण एसजी बर्वे मार्ग की सड़कों के किनारे की नाली का काम अब भी अधर में लटका है।

वहीं वार्ड क्रमांक 170 के रहिवासियों का कहना है कि इस वार्ड में काफी विकास हुआ है। लेकिन विकास कार्यों से अधिक इस वार्ड में नई योजनाओं के लिए उद्धघाटन व नारियल फोड़ा गया है। कुछ ऐसी ही स्थिति 169 का भी है। अब देखना यह है कि आगामी चुनाव से पहले किस योजना को मौजूदा नगरसेवक पूरा कर पाते हैं

 453 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *