पुलिस के हत्थे चढ़े सात साइबर अपराधी

साइबर अपराधियों का नायाब तरकीब,लड़कियों का आपत्तिजनक तश्वीर भेज़कर करता था ठगी
एस.पी.सक्सेना/हजारीबाग(झारखंड)। हजारीबाग जिला (Hazaribag district) के हद में बरकट्ठा पुलिस (Barkatha Police) ने 19 नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर 7 साइबर अपराधियों (Cyber criminals) को गिरफ़्तार किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बरकट्ठा थाना क्षेत्र के गैय पहाड़ी गाँव स्थित मध्य विद्यालय के पास इकठ्ठा होकर कुछ लड़कों द्वारा मोबाइल व्हाट्सएप के जरिये अवैध रूप से स्कॉका ऑक्युलेट वेबसाइट के माध्यम से कई लोगो से सम्पर्क कर लड़कियों का अश्लील तश्वीर भेज़ते हुए एस्कॉर्ट सर्विस दिलाने के नाम पर पैसे की ठगी की जा रही थी। सूचना पर छापेमारी के लिए वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार थाना प्रभारी विद्यासागर चौरासिया के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।

बताया जाता है कि पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के गैय पहाड़ी मिडिल स्कूल पास से आधा दर्जन से अधिक साइबर अपराधियों को दबोचने में सफलता पायी। पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर अपराधियों में दिनेश कुमार पिता झमन महतो, साकिन नाईटांड़, डेगलाल कुमार पिता धनेश्वर महतो, सोनू राणा पिता बासुदेव राणा, सूरज राणा पिता रमन राणा, उदय कुमार पिता रघु महतो, मंजीत कुमार पिता सूरजदेव प्रसाद सभी साकिन कपका थाना बरकट्ठा के आलावा पवन कुमार ठाकुर पिता राजाराम ठाकुर साकिन परसाबाद जयनगर जिला कोडरमा निवासी शामिल है। बीते साल भी थाना क्षेत्र से कई साइबर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े थे। इधर बरकट्ठा का कपका व आसपास का इलाका साइबर क्राइम में जामताड़ा की राह पर चल पड़ा है।
पुलिस गिरफ्त में आये अपराधियों से विभिन्न कंपनीयों के कुल आठ मोबाइल ज़ब्त किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से अलग-अलग कंपनी के कुल आठ मोबाइल जब्त किया गया। पूछताछ के पश्चात अभियुक्तों द्वारा अपराध स्वीकार किया गया। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी विद्यासागर चौरसिया,पुलिस अवर निरीक्षक प्रशांत कुमार मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक अजित कुमार, नरेंद्र कुमार, हवालदार कलीम अंसारी, आरक्षी जितेंद्र केशरी मुख्य रूप से शामिल थे। मामले को लेकर बरकट्ठा थाना में कांड क्रमांक-214/20 भादवि की धारा 420 व आईटी0 एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज़ किया गया। पुलिस ने गिरफ़्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

 550 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *