सेवा भारती ने चलाया बाल अधिकार संरक्षण जागरूकता अभियान

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। सेवा भारती बोकारो महानगर (Bokaro Mahanagar) के तत्वावधान में 12 सितंबर को नगर क्षेत्र के हद में रानी पोखर में बाल अधिकार सरंक्षण जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के आरम्भ में विद्या दायिनी माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन व् पुष्पार्चन कर किया गया।

इस अवसर पर अभियान के कार्यक्रम निदेशक शिक्षाविद् सह मनोवैज्ञानिक डॉ प्रभाकर कुमार के संयोजन मे युवाओं की सहभागिता से कार्यक्रम का शंखनाद किया गया।

सेवा भारती बोकारो महानगर इकाई के द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद बाल संस्कार केन्द्र, श्रीकृष्ण बाल संस्कार केन्द्र एवं ममता सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र के भैया -बहनों बच्चों के समक्ष बाल अधिकारों, कानून एवं बाल मुद्दों पर बच्चों समेत उनके माता पिता, अभिभावकों के बीच जानकारी साझा किया गया।

मौके पर डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि बढ़ती बाल उत्पीड़न एवं बाल अपराध की घटनाएं राष्ट्र के लिए खतरे का सबब है। बच्चों एवं परिवारों, समाजों, समुदायों को बाल अधिकार, बाल कानून, बाल मुद्दों की अद्यतन जानकारी रहने की जरूरत है, ताकि संभावित समस्याओं से रूबरू होकर संवेदनशीलता के साथ मूल्यांकन कर सके।

डॉ कुमार ने माता-पिता, अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल्यावस्था व किशोरावस्था में व्यक्तित्व निर्माण व व्यवहार निर्धारण में बच्चों को मिल रहे वातावरण की भूमिका रहती है।

इसलिए बच्चों को भारतीय परंपरा, रीति रिवाज, मानवीय मूल्यों व संवेदनाओं से जोड़े रखना माता-पिता, समाज, अभिभावकों, शिक्षकों की अद्वितीय भूमिका है। जिससे बच्चों को सभी तरह के भटकाव से रोकना, उन्हें सुदृढ़ता प्रदान करना है।

जागरूकता के माध्यम से बच्चों सहित समुदाय, समाज, माता-पिता व् अभिभावकों को बाल मुद्दों की सभी तकनीकी जानकारियों से अवगत कराया गया। बच्चों के सुरक्षा हेतु संकट कालीन टॉल फ्री नंबर 1098 की जानकारी दी गयी। जिले के सभी हितधारकों की सूचना एवं उनके उत्तदायित्व की चर्चा की गई।

यहां मास्क एवं चॉकलेट का वितरण किया गया एवं बच्चों से विभिन्न प्रश्नों को पूछा गया। साथ हीं 1098 की जानकारी व प्रयोग के तौर तरीके बताया गया।

जागरूकता कार्यक्रम स्थल पर मुख्य रूप से सेवा भारती बोकारो के सचिव राम वचन सिंह, शिवशंकर प्रसाद, मीना देवी, रानी कुमारी, आरती कुमारी, सुनीता कुमारी, युवाओं में कृष्ण कांत तिवारी, इंद्रजीत कुमार, ऋषभ कुमार, जीतू कुमार आदि उपस्थित थे।

 200 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *