सीनियर स्पोर्टिंग क्लब ने जमाया कप पर कब्जा

दो दिवसीय वॉलिबाल टूर्नामेंट का समापन

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। गैर सरकारी संस्था सत्यलोक द्वारा बोकारो जिला के हद में कथारा स्थित जीएम ग्राउंड (GM Ground) में दो दिवसीय टैलेंट हंट वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में दूसरे दिन 30 दिसंबर को खेले गये फाइनल मैच में अपने विरोधी टीम उम्मीद सीनियर क्लब को हराकर सीनियर स्पोर्टिंग क्लब कथारा ने टूर्नामेंट (Tournament) का कप अपने नाम कर लिया।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि मोंगिया स्टील के मैनेजर एचआर आदिल सिद्दिकी ने सत्यलोक के संस्थापक एस एन राय की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे लोग बहुत कम होते हैं जो इस प्रकार के कार्यो में सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि झारखंड का इकलौता गैर सरकारी संस्था सत्यलोक है जिसके द्वारा वॉलिबाल टूर्नामेंट कराया गया है। इस कार्य में उनकी जब भी जरुरत होगी वे तैयार रहेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारे देश में एकाग्रता में कमी है। खेल को खेलने के लिए एकाग्रता जरुरी है। तभी हम इसमें सफल हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक (Social media Platform facebook) और वाट्सप्प का जन्मदाता इजरायल है, बावजूद इसके वहां सात साल से कम उम्र के बच्चों को मोबाइल चलाने की अनुमति नहीं है।

जबकि हमारे देश में बच्चे तो बच्चे बड़े भी लगातार मोबाइल चलाना शान समझते हैं। जबकि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद में भी ध्यान देने की जरुरत है।

उन्होंने मोंगिया कंपनी (Mongia Company) द्वारा आदिम जनजाति बिरहोर की उन्नति के लिए किये जा रहे प्रयासों को बताते हुए कहा कि जो बिरहोर जनजाति के लोग पहाड़ की कंदराओं से बाहर निकालने को तैयार नहीं थे, उनके बच्चों के विकास के लिए मोंगिया कंपनी द्वारा कठिन प्रयासों के बाद गिरिडीह में स्कूल स्थापित किया गया। जहां से कई बच्चे शिक्षा ग्रहण कर अब नौकरी भी कर रहे हैं।

विशिष्ट अतिथि अंतरराष्ट्रीय कोच एवं एशियन कप के सिल्वर मेडलिस्ट जयदीप सरकार ने कहा कि सत्यलोक द्वारा टूर्नामेंट कराये जाने से तथा इसके सफल आयोजन से वे काफी प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि सत्यलोक ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में छिपे खेल प्रतिभा को निखारने के साथ-साथ कई अन्य उत्थान का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि 80 के दशक में यहां के करगली व् ढोरी में तापस मेमोरियल टूर्नामेंट आयोजित किया जाता था। अब कथारा का भी नाम इसमें शामिल हो गया है। यह उनके लिए हर्ष का विषय है।

सत्यलोक के संस्थापक एस एन राय ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य क्षेत्र में प्रतिभाओं का पहचान करना एवं उन्हें बेहतर अवसर प्रदान करना है। साथ हीं क्षेत्र में जमीनी स्तर पर वॉलीबॉल को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेल खुद के महत्व के बारे में जागरूकता फैलाना है।

यहां दूसरे दिन का पहला सेमी फाइनल उम्मीद सीनीयर और कथारा स्पोर्टिंग जुनियर के बीच खेला, जिसमें उम्मीद सीनीयर ने जीत दर्ज किया। दूसरा सेमीफाइनल सत्यलोक सीनियर और सीनियर स्पोर्टिंग क्लब कथारा के बीच खेला गया, जिसमें कड़े मुकाबले में सीनियर सपोर्टिंग क्लब कथारा ने जीत दर्ज किया।

तीसरे स्थान के लिए जुनियर कथारा स्पोर्टिंग क्लब एवं सत्यलोक सीनियर के बीच खेला गया, जिसमें सत्यलोक सीनियर विजय रहा। फाइनल मैच उम्मीद सीनीयर और कथारा स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया, जिसमें रोमांचक मुकाबले में सीनियर स्पोर्टिग क्लब कथारा ने जीत दर्ज कर टूर्नामेंट कप अपने नाम करने में सफल रहा।

इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार महतो, संस्थापक सत्येंद्र नारायण राय, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त खिलाड़ी कमलेश होत्ता एवं प्रेम चंद्र प्रसाद सिंह सहित उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने संयुक्त रूप से ट्रॉफी देकर बिजेता एवं उप बिजेता टीम को पुरस्कृत किया।

जबकि पुरे खेल के दौरान बेहतरीन सहयोग के लिए कथारा एक नंबर निवासी युवक मोनू को मुख्य अतिथि आदिल सिद्दिकी तथा सत्यलोक के वालंटियर सद्दाम द्वारा पांच-पांच सौ रुपये नगद देकर सम्मानित किया गया।

टूर्नामेंट को सफल बनाने में सत्यलोक के संस्थापक एस एन राय, अध्यक्ष मनोज महतो, शिक्षक अमित कुमार, विजय यादव, सद्दाम कुरैशी, ललित कुमार, आदित्य रंजन, आनंद, असलम, मनीष, तौफीक, जुबैद, राहुल सिंह, रोहण, गणेश, अमन राज, सजल, त्रिलोक, बर्जेश, सागर, मिन्हाज, रवि रंजन, सौरभ, मोनू, भास्कर यादव, मैच रेफरी राकेश, मोनू, पिन्टू आदि का अहम योगदान रहा।

 227 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *