केबी कॉलेज में नशे का दुष्प्रभाव एवं नशा मुक्त परिसर निर्माण विषय पर सेमिनार

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित कृष्ण बल्लभ महाविधालय (केबी कॉले में नशे का दुष्प्रभाव एवं नशा मुक्त परिसर निर्माण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में बड़ी संख्या में उक्त महाविधालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार केबी कॉलेज के जन्तु विज्ञान सभागार कक्ष में 8 मई को नशे का दुष्प्रभाव एवं नशा मुक्त परिसर निर्माण विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार कार्यक्रम की शुरुआत दीपक प्रज्ज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी सिंहा ने कहा कि महाविद्यालय को नशा मुक्त परिसर बनाया गया है। विद्यार्थी नशा मुक्त समाज बनाने हेतु संवाहक की भूमिका में रहेंगे। नशा मुक्त रहने का संकल्प प्राचार्य द्वारा सभागार में सभी उपस्थित जनों के बीच करवाया गया। मंच का संचालन डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की ने किया।

इस अवसर पर केबी कॉलेज के व्याख्याता डॉ एके राय महतो, प्रो. एल एन राय ने सेमिनार में नशा के दुष्प्ररिणाम तथा नशा मुक्ति से होनेवाले लाभ को लेकर अपने विचार व्यक्त किये।

मौके पर सेमिनार के मुख्य अतिथि डॉ प्रशांत कुमार मिश्रा ने कहा कि नशे के कारण व्यक्ति के अंदर कई शारीरिक परिवर्तन होते हैं। उसे कई तरह का आघात पहुंचता है। दूसरी तरफ उन्होंने नशा तथा नशीली उत्पादों के दुष्प्रभाव व निकोटीन की हानि के प्रति जागरूक भी किया।

विशिष्ट अतिथि तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के मोहम्मद असलम ने सरकारी प्रयासों की अद्यतन जानकारी रखी तथा कोटपा कानून 2003, इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट अध्यादेश 2019, धारा 8ए, धारा 6 ए, 6बी के निर्देशों को बतलाया।

आयोजनकर्ता सह मनोविज्ञान विभाग के डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि नशे की लत समाज को बर्बाद कर देती है। युवा वर्ग विद्यार्थियों को आगे आकर सामूहिक प्रतिबद्धता के साथ नशे की सामाजिक बुराई के विपरीत लड़ना है। सभ्य समाज का निर्माण करना है। धन्यवाद ज्ञापन प्रो. गोपाल प्रजापति ने किया।

कार्यक्रम में निबंध लेखन एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया, जिसके लिए ज्यूरी का गठन किया गया। जिसके अध्यक्ष डॉ आरपीपी सिंह (वाणिज्य विभाग) सदस्य डॉ अलीशा वंदना लकड़ा (अंग्रेजी विभाग) एवं एके राय महतो (जन्तु शास्त्र विभाग) को बनाया गया।

पोस्टर मेकिंग में प्रथम पुरस्कार यासमीन सबा (इतिहास विभाग), द्वितीय पुरस्कार दानिया फिरदौस (अंग्रेजी विभाग), तिसरा पुरस्कार सोनाली कुमारी (मनोविज्ञान विभाग) एवं निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रिया बनर्जी (अंग्रेजी विभाग), द्वितीय पुरस्कार सत्यम कुमार (मनोविज्ञान विभाग) तथा तीसरा पुरस्कार खुशबू कुमारी (राजनीति विज्ञान विभाग) को मेडल, जर्सी व सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया।

मौके पर डॉ वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, प्रो. मधुरा केरकेट्टा, प्रो. राजू कुमार बड़ाईक, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. मनोहर मांझी, प्रो. नीतिन चेतन तिग्गा, प्रो. अमित कुमार रवि इत्यादि के अलावा शिक्षकेत्तर कर्मी रविन्द्र कुमार दास, दुर्गा प्रसाद पासवान, सदन राम, हरीश नाग, सीएस मिश्रा, विक्रम सिंह, रवि प्रकाश यदुवेंदु, आदि।

साबिएल कुजुर, मो. साजिद, बिमल कुमार, दीपक कुमार, एस सी झा, सुदर्शन सिंह, संतोष राम, पुरूषोत्तम चौधरी, राजेश्वर सिंह, कलावती देवी, सुसारी देवी, आशा देवी, भगन, बालेश्वर आदि के साथ- साथ बड़ी संख्या में छात्रों की उपस्थिति रही।

 125 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *