मतदाता जागरूकता को लेकर केबी कॉलेज में सेल्फी व् दौड़ का आयोजन

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। मतदाता जागरूकता को लेकर बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में 9 मार्च को सीसीएल कथारा क्षेत्र के सौजन्य से दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता को लेकर कॉलेज के छात्रों द्वारा सेल्फी अभियान चलाया गया।

छात्राओं की दौड़ प्रतियोगिता स्वस्थ शरीर स्वस्थ मस्तिष्क अभियान के तहत नारी शक्ति फिटनेस रन एवं स्वीप लोकसभा निर्वाचन सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से जागरूकता के बी कॉलेज बेरमो में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) ईकाई, नेहरू युवा केन्द्र एवम सीसीएल कथारा क्षेत्र के संयुक्त तत्वावधान मे कॉलेज परिसर में छात्राओं की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य लक्ष्मी नारायण की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें कॉलेज के सैकड़ो छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि दौड़ के माध्यम से खेल का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। उन्होंने कहा कि खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है। हमारे अंदर सामाजिक व अनुशासन की भावना का विकास होता है।

इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार ने कहा कि मनुष्य के पास मन मूल संपत्ति स्वरूप है। मन के जीते जीत, मन के हारे हार। मन को स्वस्थ रखने हेतु तन को भी स्वस्थ रखना होगा। नेहरू युवा केन्द्र के दीपक कुमार सिंह, राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक बेरमो के विनय कुमार सिंह ने कहा कि युवाओं का सर्वांगीण विकास खेल के माध्यम से भी किया जाता है।

कथारा क्षेत्र के सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार ने कहा कि तनाव मुक्त रहते के लिए विधार्थियों मे खेल सर्वोपरि है। कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्र सीएसआर के सौजन्य से छात्र छात्राओं से कॉलेज कैम्पस के अंदर सेल्फी प्वाइंट बना कर स्वीप लोकसभा निर्वाचन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज गोपाल प्रजापति ने कहा कि खेल के माध्यम से विधार्थियों में छुपी प्रतिभा की पहचान हो पाती है। आईक्यूएसी प्रभारी डॉ अरुण कुमार रॉय महतो ने कहा कि संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिऐ दौड़ प्रतियोगिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि हार और जीत किसी खेल के दो हिस्से हैं। किसी भी प्रतियोगिता मे साहस के साथ उत्साहपूर्वक प्रदर्शन करना ही हमें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।

दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम शीला कुमारी, द्वितीय निशा कुमारी तथा तृतीय स्थान पर रानी कुमारी रही। तीनों विजेताओं को टोपी, टी शर्ट और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। दौड़ प्रतियोगिता मे कुल 56 छात्राओं ने भाग लिया, जिसमें विजेताओं समेत अन्य 22 छात्राओं को टोपी व प्रमाण पत्र दिए गए। चार राउंड प्रतियोगिता के आधार पर चुनाव किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने मे कॉलेज के ब्याख्याता डॉ नीला पूर्णीमा तिर्की, डॉ मधुरा केरकेट्टा, डॉ साजन भारती, डॉ व्यास कुमार, डॉ वासुदेव प्रजापति, प्रो. अमीत कुमार रवि, प्रो. पी पी कुशवाहा, प्रो. संजय कुमार दास, कार्यालय कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, नंदलाल राम, मो. साजिद, रवि कुमार यादविंदू, शिव चन्द्र झा, दीपक कुमार, बालेश्वर यादव, भगन घासी, करिश्मा, काजल आदि की सराहनीय भूमिका रही।

 69 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *