पीठासीन व प्रथम मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण शुरू

गिरिडीह। आसन झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 हेतु पीठासीन पदाधिकारी एवं प्रथम मतदान पदाधिकारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण गिरिडीह जिला में प्रारंभ हो गया। प्रथम चरण का प्रशिक्षण में प्रशिक्षण कार्यक्रम का नेतृत्व भूमि सुधार उपसमाहर्ता जितराय मुर्मू, जिला शिक्षा पदाधिकारी मोहम्मद वसीम अहमद ने किया। प्रशिक्षण होली क्रॉस पब्लिक स्कूल, पचंबा में दिया गया। प्रशिक्षण में वरिष्ठ मास्टर ट्रेनर बिपिन राय, प्रणय मिश्रा, विजेंद्र सेठ, आलोक कुमार, बृजेश गुप्ता, आनंद शंकर, अरविंद कुमार राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

आज चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार मतदान कर्मियों को चुनाव के समय होने वाली त्रुटियां उनके दायित्व के बारे में प्रोजेक्टर एवं पीपीटी के माध्यम से बताया गया। सभी को PDMS एप और चुनाव प्रक्रिया में होनेवाले comman एरर के बारे में विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया । सभी को EVM _VVPAT संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।

जनरल ऑब्जर्वर ने प्रशिक्षण के साथ आवश्यक निर्देश भी दिया। आज कुल 3595 कर्मियों का प्रशिक्षण निर्धारित था, जिसमें से 3526 कर्मी उपस्थित हुए। सभी को डमी प्रपत्रों के माध्यम से चुनाव में प्रयोग होने वाले प्रपत्रों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।

 27 total views,  27 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *