पुलिस के हत्थे चढ़े गोली कांड के आरोपी
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के जारंगडीह अपर बंगला शिव मंदिर के समीप बीते 11 मार्च की रात्रि हुई गोलीकांड की घटना के बाद 12 मार्च को बेरमो के एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने मौके वारदात का मुआयना किया। एसडीपीओ ने घटना की विस्तृत जानकारी ली।
इस अवसर पर एसडीपीओ झा ने उपस्थित पत्रकारों से भेंट में कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में नहीं बख्शा जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त गोलीकांड के तीनों आरोपी दबोचे गए हैं। इस मामले में अभी और खुलासा करना उचित नहीं है। मामले का अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधियों द्वारा घटना को अंजाम दिया जाना शातिराना सोच को दर्शाता है।
इस संबंध में दूरभाष पर पुलिस इंस्पेक्टर सह बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि गोलीकांड की घटना को लेकर बोकारो थर्मल थाना में कांड क्रमांक-19/23 भादवि की धारा 341, 323, 324, 326, 307, 504, 506, 120(B), शस्त्र अधिनियम की धारा 25(1B), 26, 27 तथा 35 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इस अवसर पर एसडीपीओ ने बताया कि घटना में गोली लगने से घायल अपर बंगला निवासी शांति पद गोराई का इलाज चल रहा है। मौके पर बोकारो जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर सह बेरमो थाना प्रभारी रविंद्र कुमार सिंह, बोकारो थर्मल थाना सहित अन्य थानों के पुलिस पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
यहां एसडीपीओ ने मामले को त्वरित उद्भेदन करने पर पुलिस टीम को साधुवाद दिया। वहीं बोकारो जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष वरुण कुमार सिंह ने इस मामले में अबतक किये गये पुलिसिया कार्रवाई पर हर्ष व्यक्त किया है।
209 total views, 1 views today