ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। मुख्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव की घोषणा करते ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गया है। इसे लेकर 17 अक्टूबर को बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित एसडीपीओ कार्यालय में गोष्ठी का आयोजन किया गया।
जानकारी के अनुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह ने अनुमंडल अंतर्गत सभी अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी, ओपी प्रभारी के साथ अपने कार्यालय सभा कक्ष में बैठक आहूत की। बैठक में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और भय मुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर उन्होंने कई दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि लंबित केसों एवं लंबित वारंटों को अतिशीघ्र निष्पादित करें।
बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल गतिविधियों में कमी आई है, परंतु प्रभावित क्षेत्रों पुलिस व् पारा मिलिट्री बल की तैनाती रहेगी। साथ हीं विशेष निगरानी बनी रहेगी, ताकि शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न हो सके। कहा कि चुनाव में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाएगी।
एसडीपीओ ने बताया कि गोष्ठी में सभी थाना प्रभारी को निर्देश जारी किया गया कि लाइसेंसी आर्म्स धारकों का सत्यापन कर आर्म्स थाना में जमा कराया जाए। संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। गैर कानूनी कारोबारियों पर नकेल कसा जाएगा।
बैठक में गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद सिंह, बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र प्रसाद सिंह, बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक अजीत कुमार सहित अनुमंडल के सभी पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी तथा ओपी प्रभारी उपस्थित थे।
57 total views, 1 views today