ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में ललपनियाँ स्थित लुगुबुरु घंटा बाड़ी में 26, 27 नवम्बर को होने वाले आदिवासी राजकीय महोत्सव को लेकर बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट में 14 नवंबर को बैठक आयोजित किया गया। बैठक में दर्जनों प्रशासनिक व् पुलिस पदाधिकारी शामिल हुए।
बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी शैलेश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीएन सिंह के संयुक्त अध्यक्षता में लुगुबुरु घंटा बाड़ी में होने वाले आदिवासी राजकीय महोत्सव को लेकर बैठक बुलाई गई। बैठक में गोमियां अंचल अधिकारी (सीओ), प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ), ओएनजीसी, सीसीएल, टीटीपीएस, पेयजल आदि।
एवं स्वच्छता विभाग और थाना प्रभारी के साथ मेला आयोजन को सफल बनाने को लेकर समीक्षा किया गया। बैठक में दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, बिजली, पानी का उचित व्यवस्था करने पर बल दिया गया। साथ ही आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को रखने के लिए जगह की उचित व्यवस्था पर वार्ता हुई।
इस अवसर पर एसडीओ कुमार और एसडीपीओ सिंह ने बताया कि बैठक में उक्त मेला को सफलता पूर्वक संपन्न कराने को लेकर सभी को उचित दिशा निर्देश दिया गया है, ताकि कहीं से कोई कमी न रह सके।
140 total views, 1 views today