बकाया मांगने पर पिटाई की धमकी के साथ काम से निकाला, सनहा दर्ज

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। मैनेजर द्वारा बकाया मांगने पर बस मालिक ने काम से निकाला और मारने-पीटने की धमकी दी। डरे- सहमें मैनेजर ने सूचना पत्र-1427 दर्ज कराकर अनुमंडलाधिकारी से जान बचाने की गुहार लगायी है।

मामला समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर थाना क्षेत्र के रामापुर महेशपुर पंचायत के चकहैदर वार्ड नंबर-11 का बताया जा रहा है। जहां वाहन मालिक स्व० योगेंद्र राय के पुत्र कमलेश कुमार के यहां कस्बे आहर नगर परिषद वार्ड-22 रहिवासी स्व. राजेंद्र राय के पुत्र रविन्द्र राय मैनेजर के पद पर वर्ष 2016 से मासिक 15 हजार रुपए वेतन पर कार्यरत थे।

वाहन मालिक का 13 बस सहित अन्य वाहन भी चलता है। मालिक द्वारा पैसा न होने का बहाना बनाकर कई महीने का वेतन रोक लिया गया। जब बकाया 79,500 रुपये हो गया तो बकाया मांगने पर उसे काम से हटा दिया गया। पुनः पैसा मांगने पर नहीं दिया। जब पीड़ित ने कई अन्य को इस बात की जानकारी दी तो एक दिन बस मालिक कमलेश राय ने उसे ताजपुर बाजार में रोककर मारने-पीटने एवं बेटे को गायब कर देने की धमकी दी।

आवेदक ने कहा कि वाहन मालिक मनबढ़ू एवं बदमाश प्रवृत्ति के अमीर व्यक्ति हैं। उससे उन्हें व उनके परिवार को खतरा है। इसलिए वे हमेशा डरे-सहमें रहते हैं। आवेदक ने अनुमंडलाधिकारी से जान- माल की सुरक्षा की गुहार लगायी है।

 128 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *