ऊर्जा संरक्षण “नेट जीरो” की अनोखी पहल “सक्षम”

ईंधन बचत का संदेश जन -जन तक पहुंचना है मकसद -कान्हूराज बागटे

मुश्ताक खान/मुंबई। भारत सरकार के पेट्रोलियम एंड प्रकृति गैस इंडस्ट्रीज द्वारा आयोजित सक्षम “संरक्षण क्षमता महोत्सव” 2023 का समापन समारोह 8 मई को यशवंतराव चव्हाण सेंटर में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुंबई सहित उपनगरों के विभिन्न स्कूल के छात्रों, शिक्षकों और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वालों में से “नेट जीरो” प्रदुषण पर काम करने वालों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कन्हूराज बगाटे (इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विसेज I.A.S), एवं राशनिंग नियंत्रक मुंबई व निदेशक नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख ने कहा कि ऊर्जा संरक्षण “नेट जीरो” की पहल व ईंधन की बचत का संदेश जन -जन तक पहुंचना चाहिए। ताकि देश का हर नागरिक इसे प्राथमिकता दे और ऊर्जा संरक्षण तथा “नेट जीरो” प्रदुषण पर काम काम करे।

मिली जानकारी के अनुसार कन्हूराज बगाटे ने कहा कि सक्षम” संरक्षण क्षमता महोत्सव” 2023 प्रतियोगिता में विजयी हुए सभी विजेताओं को इस मंच पर सम्मानित करते हुए हमें गर्व हो रहा है। इस कार्यक्रम में एनर्जी कंज़र्वेशन टुवर्ड्स “नेट जीरो” पर लेख लिखना और छात्रों के बीच वाद – विवाद हुआ।

बता दें कि लेख में तीन पत्रकारों को कन्हूराज बगाटे के हांथों गिफ्ट और ट्राफी दे कर नवाजा गया। वहीं कुर्ला पश्चिम के अंजुमन इस्लाम हाई स्कूल एंड जूनियर कॉलेज के छात्रों ने वाद – विवाद में प्रथम स्थान हांसिल किया। जबकि “नेट जीरो” के कार्यक्रम में जुहू के छात्रों ने अनोखे अंदाज में नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों में जागरूकता फ़ैलाने की कोशिश की।

तेल उद्योग की राज्य स्तरीय समन्वय समिति की ओर से समापन कार्यक्रम का संचालन मृंमई भजक किया। इस अवसर पर, ओलिंपिक हॉकि खिलाड़ी और कोच तुषार खांडकर, इंडियन ऑयल के क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत धाकरास, आदि।

इंडियन ऑयल (Indian Oil) के मुख्य महाप्रबंधक राजीव श्रेष्ठा, गेल के महाप्रबंधक शांतनु बसु, बीपीसीएल के क्षेत्रीय प्रमुख सुदीप्तो मुखर्जी, एचपीसीएल के महाप्रबंधक लक्ष्मणराव, अतिरिक्त निदेशक, पीसीआरए के नंदन गजभिये, तेल उद्योग के महाराष्ट्र राज्य समन्वयक संतोष निवेंडकर आदि गणमान्य उपस्थित थे।

 146 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *