सेल कमिटी ने स्वांग परियोजना पदाधिकारी सुनाई खरी खोटी

प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग/गोबिन्दपुर परियोजना में संचालित रोड सेल से जुड़े कमिटी द्वारा प्रबंधन की मनमानी को लेकर पीओ को खरी खोटी सुनाया।

बताया जाता है कि 21 दिसंबर को दर्जनों कोयला डीओ धारक, कोयला ढुलाई मजदूर, वाहन मालिक, लिफ्टर, विस्थापित, बेरोजगारों ने एक जुट होकर रोड सेल में प्रबंधन की मनमानी और गैर जिम्मेदाराना बयान साहित 48 घण्टे में अनलोडिंग और कोयला उपलब्धता सुनिश्चित करने को लेकर करीब एक घण्टे तक जीरो प्वाइंट स्थित कार्यालय में परियोजना पदाधिकारी परशुराम नायक का घेराव कर बवाल काटा।

इस बीच आंदोलनकारियों और परियोजना पदाधिकारी के बीच काफी तीखी नोक झोंक हुई। मौके पर उपस्थित डीओ धारक, वाहन मालिक, मजदूर, सेल कमेटी से जुड़े लोगो ने परियोजना पदाधिकारी नायक के गैर जिम्मेदाराना बयान और रोड सेल में कोयला आवंटित नहीं किए जाने को लेकर काफी खरी खोटी सुनाई।

यहां लोगों ने परियोजना पदाधिकारी से कहा कि 48 घंटे में अधूरे लोड गाड़ियों को अनलोड कराने से मजदूरों सहित वाहन मालिकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं उत्पादन का 40 प्रतिशत हिस्सा जो रोड सेल में देना है वह भी प्रबंधन द्वारा नहीं दिया जा रहा।

कहा गया कि प्रतिदिन 20 गाड़ी कांटा होता है और दो या तीन गाड़ी ही लोड होकर निकल पाता है, जिससे निर्धारित समय पर कोयला उठना मुश्किल हो गया है। सेल कमिटी द्वारा यह भी कहा गया कि परियोजना पदाधिकारी द्वारा मनमाने तरीके से कोयला का ऑफर भेजा जाता है।

जिससे स्वांग गोविंदपुर में चलने वाली आधी से ज्यादा गाड़ियां बिकने के कगार पर या फाइनेंसर द्वारा खींच लिए जाने के स्थिति में है। मजदूरों एवं ट्रक मालिकों ने यह भी कहा कि अगर रोड सेल में ऑफर नहीं तो कोलियरी का डिस्पैच भी ठप कर देंगे।

कहा कि हमारे खेत, हमारे खलिहान, हमारी जमीन से उत्पादित कोयला देश के कोने कोने सहित कई राज्यों में विकास की गाथा लिख रहा है। प्रबंधन की इस तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कहा कि जरूरत पड़ने पर संपूर्ण स्वांग गोविंदपुर कोलियरी बंद करना पड़े करूंगा, लेकिन अपने हक को लेकर ही रहूंगा।

इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी परशुराम नायक ने कहा कि कोलियरी अपनी क्षमता अनुसार उत्पादन कर रही है। रोड सेल में भी अब तक 8000 टन कोयला आवंटित कराया जा चुका है। समय अवधि के अंदर कोयला का आवंटन कर दिया जाएगा।

अन्य विषयों पर बातचीत कर समाधान निकाला जाएग। वही महाप्रबंधक एमके पंजाबी ने सेल से जुड़े लोगों को कहा कि 2 से 5 लोग आकर उनके कार्यालय में जो समस्या है रखे। वे आस्वस्त करते हैं कि उसका समाधान किया जाएगा।

 225 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *