मतदाता जागरूकता को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा क्रिकेट मैच का आयोजन
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड में विधानसभा चुनाव में बोकारो जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर स्वीप कोषांग द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में 21 अक्टूबर को मतदाता जागरूकता व् मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चास नगर निगम अंतर्गत मध्य विद्यालय हरला स्थित मैदान में बोकारो क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन किया गया।
आयोजित बोकारो क्रिकेट प्रीमियर लीग में नगर निगम पदाधिकारी एवं कर्मी बनाम सफाई मित्र के बीच दमदार मैच खेला गया। जिसमें नगर निगम पदाधिकारी की ओर से 12 ओवर में 8 विकेट खोकर 105 रन बनाया गया। जबाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए सफाई मित्र की ओर से 9 ओवर में हीं 3 विकेट पर 106 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया गया।
इस अवसर पर उपस्थित तमाम ननि अधिकारियों, कर्मियों तथा सफाई मित्रों को संबोधित करते हुए सहायक नगर आयुक्त ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सभी की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने आगामी 20 नवंबर को मतदान दिवस के दिन सभी को अपने परिवार के साथ अपने मतदान केंद्र पर जाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। साथ हीं दूसरे को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
52 total views, 1 views today