ममता सिन्हा/तेनुघाट(बोकारो)। जेंडर भेदभाव के खिलाफ संपन्न समानता के लिए नजरिया बदलो अभियान के तहत स्वयंसेवी संस्था रूपायानी एवं क्रिया द्वारा महिला किशोरी फुटबॉल टूर्नामेंट (Football tournament) का आयोजन घरवाटांड पंचायत (Ghrwatand Panchayat) के सीमांचल क्षेत्र जीतूडीह खेल मैदान में आयोजित किया गया। अंतर पंचायत स्तरीय इस टूर्नामेंट में बड़की ताल पिथोरिया, जमुनिया ताल ग्रामीण क्षेत्र के किशोरी फुटबॉल टीमों ने भाग लिया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि समाजसेवी सीताराम मुर्मू ने खिलाड़ियों से परिचय लेने के पश्चात विधिवत खेल का उद्घाटन करते हुए कहा कि बेटियां बेटे से किसी क्षेत्र में कम नहीं है। बेटा बेटी की फर्क मिटाने के साथ-साथ महिला किशोरियों को समान अवसर देने की बात पर समाज और समुदाय को ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर रूपायानी के कार्यक्रम प्रभारी पदाधिकारी अमृतांजलि ने कहा कि बेटियों का कार्य कुशलता पर शक करना भेदभाव की नजर से देखना न हमारी भूल बल्कि दोहरी मापदंडों को प्रोत्साहित करने जैसी है। इसके विरोध में पैरवी जागरूकता के साथ-साथ नजरिया बदलने पर हमें जोड़ देना चाहिए। एक बेहतर हिंसा मुक्त समाज के लिए स्त्री पुरुष समन्वय की आवश्यकता है। किशोरियां अपने हुनर की क्षमता पढ़ाई, खेलकूद, नौकरी आदि के साथ-साथ चंद्र अभियान तक साबित कर चुकी हैं और कर रही हैं। सिर्फ उन्हें अवसर मिलना चाहिए। खेल का संचालन बतौर रेफरी अजीत सोरेन एवं लाइंस में महेंद्र स्वर्णकार, दीपक मुर्मू ने किया। निर्णायक खेल पिथोरिया एवं जमुनिया गांव के बीच खेला गया। जिसे पिथोरिया की टीम ने एक गोल के अंतर से जीत लिया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का सम्मान अंबिका देवी को मिला। विजेता एवं उपविजेता टीम को प्रथम, द्वितीय के साथ तृतीय स्थान हासिल करने वाली टीम के बीच मुख्य अतिथि सीताराम मुर्मू, विशिष्ट अतिथि सेवा सोरेन एवं संस्था के सचिव सह प्रमुख कार्यकारी डॉ कुमार ने फुटबॉल किट तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
232 total views, 1 views today