रनिंग कर्मचारियों ने मांगों को लेकर डीआरएम कार्यालय पर किया प्रदर्शन

प्रहरी संवाददाता/सारण (बिहार)। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टॉफ एसोसिएशन केंद्रीय कमिटी के निर्देशानुसार 24 सितंबर को सारण जिला के हद में सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक (डीआरएम) कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया।

जानकारी के अनुसार केंद्रीय स्तर एवं स्थानीय समस्याओं से संबंधित मांगों को लेकर लोकों रनिंग कर्मचारियों ने डीआरएम कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इससे पूर्व स्टेशन स्थित क्रू लॉबी से नारेबाजी करते हुए रनिंग कर्मी मंडल कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया।

बताया जाता है कि उक्त प्रर्दशन में करीब 100 रनिंग स्टॉफ शामिल हुए। सभा के अंत में केंद्रीय ज्ञापन एवं स्थानीय समस्याओं का ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी दिलीप पासवान को दिया गया।

इस अवसर पर यूनियन के जोनल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि रेल प्रशासन तनाव और भय का माहौल पैदा कर जबरन रेलवे के नियम के खिलाफ कार्य ले रहा है। कहा कि सभी विभाग के कर्मचारियों की संख्या में लगातार कटौती की जा रही है। प्रर्दशन कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शिव शंकर मंडल ने किया। प्रर्दशन को विभिन्न वक्ताओं ने संबोधित किया।

सभा को संबोधित करते हुए मंडल मंत्री पिनाकी नंदन ने कहा कि रेल प्रशासन सिर्फ संरक्षा और सुरक्षा की बात करती है, जबकि व्यवहार में जो नीतियां लागू करती है, वही रेल की सुरक्षा और संरक्षा को प्रभावित कर रही है। रेल प्रशासन की नीतियां ही रेल में दुर्घटना के लिए सबसे बड़ा कारण है।

जोनल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव ने कहा कि रेल प्रशासन तनाव और भय का माहौल पैदा कर जबरन रेलवे के नियम के खिलाफ कार्य ले रहा है। सभी विभाग के कर्मचारियों की संख्या में लगातार कटौती की जा रही है। बिरझन चौधरी ने कहा कि रेलवे के लोको पायलट से ज्यादा ड्यूटी, उचित विश्राम न मिलने से पारिवारिक और सामाजिक जीवन तनावपूर्ण बना हुआ है।

वहीं संजय कुमार सिंह, अंजनी कुमार, नरेंद्र कुमार, नवल चौधरी, अभय कुमार भारती, कपिलदेव यादव, मदन लाल, विपिन कोल, मुकेश यादव, रविरंजन कुमार, रघुनाथ चौधरी आदि वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। प्रर्दशन में करीब 100 रनिंग स्टॉफ ने भाग लिया।

यहां रेल प्रबंधन को सौंपे गये ज्ञापन में एनपीएस/युपीएस को रद्द कर ओपीएस लागू करने, दैनिक भत्ता (डीए) 50 प्रतिशत होने के कारण अन्य भत्तों के परिपेक्ष्य में माइलेज भत्ता में भी 25 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करने, लगातार दो रात्रि से अधिक ड्यूटी न लेने, साप्ताहिक विश्राम 46 घंटे देने, मेल एक्सप्रेस गाडियों में अधिकतम 6 घंटे एवं मालगाड़ियों में 8 घंटे ही ड्यूटी लेने, आदि।

36 घंटे में मुख्यालय वापस करने, प्रोफार्मा फिक्सेशन के लाभ से वंचित सभी कर्मचारियों को अविलंब प्रोफार्मा पदोन्नति एवं वेतन का लाभ देने, हेडक्वार्टर बाईपास करके काम नहीं कराया जाए तथा ओवर टाइम का भुगतान अविलंब शुरू किया जाए। मंडल के तीनों लॉबी पर क्रू मेंबर्स के लिए साइकिल स्टैंड की व्यवस्था किया जाए आदि मांगे शामिल हैं।

 59 total views,  4 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *