सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर रन फॉर पीस का आयोजन

उपस्थित जनों को राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा की दिलाई गई शपथ

एस.पी.सक्सेना/बोकारो। लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में 31 अक्टूबर को मनाया गया। इस अवसर पर बोकारो जिला प्रशासन (Bokaro District Administration) (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) द्वारा रन फॉर पीस (शांति के लिए दौड़) का आयोजन किया गया।

रन फॉर पीस कार्यक्रम का शुभारंभ बोकारो हवाई अड्डा से हुआ, जो गरगा पुल स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा स्थल के समीप जाकर समाप्त हुआ। इस अवसर पर एसपी चंदन झा, डीडीसी जय किशोर प्रसाद एवं एसडीओ चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इसकी शुरुआत की।

रन फॉर पीस में अधिकारियों के साथ शहरवासियों ने भी दौड़ लगाया। गरगा पुल स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर एसपी, डीडीसी एवं एसडीओ ने माल्यार्पण करते हुए सरदार पटेल को नमन किया। कई गणमान्यों ने प्रतिमा के समीप पुष्प अर्पित कर सरदार पटेल को श्रद्धा – सुमन अर्पित की।

मौके पर राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा की शपथ उपस्थित जनों को दिलाई गई। उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने शपथ पत्र पढ़कर शपथ दिलाई। शपथ में कहा गया कि *” मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा।

मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूँ, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प करता हूं। “* इसका उपस्थित सभी ने दोहराव किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक चंदन झा ने कहा कि राष्ट्र की एकता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशेष भूमिका रही है। उन्होंने आजादी के बाद देश को एकता के सूत्र में पिरोने के प्रयास किया और सफलता पाई। हमें भी राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए समर्पित रहना चाहिए।

उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने विभिन्न रियासतों को भारत संघ में एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई। भारत की आजादी में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

हमें उनके द्वारा दिखाए मार्ग को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए। अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि सरदार पटेल ने हमें राष्ट्र की एकता बनाए रखने की सीख दी है। उन्होंने युवाओं से कहा कि वह देश का भविष्य हैं। युवाओं को इन महापुरुषों के विचारों से सीख लेनी चाहिए और समाजसेवा के लिए हमेशा आगे रहना चाहिए।

कार्यक्रम में एसपी, डीडीसी एवं एसडीओ के अलावा अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार, मुख्यालय डीएसपी मुकेश कुमार, डीएसपी नगर कुलदीप कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी संजीव कुमार, विशेष कार्य पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन, आदि।

जिला पंचायती राज पदाधिकारी राज शेखर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक रविशंकर मिश्रा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनपी सिंह, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार मणी, आदि।

ट्रैफिक डीएसपी पुनम मिंज, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार, परियोजना पदाधिकारी मनरेगा मानिक चंद, वरीय लेखा पदाधिकारी पंकज दुबे, यूआइडी डीपीएम शैलेंद्र मिश्रा समेत जिला व पुलिस प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, अधिकारी, कर्मी व् आमजन शामिल हुए।

 186 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *