बेरमों जिला बनाने की मांग को लेकर गोमियां में चक्का जाम

विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बेरमों अनुमंडल को जिला बनाने की मांग के समर्थन में एक अगस्त को बोकारो जिला के हद में गोमियां में चक्का जाम एवं एकदिवसीय धरना का आयोजन किया गया। धरना में बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति संयोजक, जिप अध्यक्ष, जिप सदस्य, कई मुखिया सहित दर्जनों गणमान्य शामिल हुए।

जानकारी के अनुसार बेरमो अनुमंडल को जिला बनाने को लेकर बेरमों जिला बनाओ संघर्ष समिति द्वारा गोमियां मोड़ में एक दिवसीय चक्का जाम कर एक अगस्त को धरना दिया गया। इस दौरान समिति संयोजक संतोष नायक ने कहा कि बीते 30 वर्षों से लगातार बेरमो को जिला बनाने की मांग की जाती रही है।

उन्होंने कहा कि बीते वर्ष बेरमो को जिला बनाने को लेकर अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट से लेकर झारखंड की राजधानी रांची तक एक सौ ग्यारह आंदोलनकारियों ने पदयात्रा की। इस वर्ष अनुमंडल मुख्यालय में 86 दिन का धरना भी दिया गया। जब तक बेरमो जिला नहीं बनेगा, तब तक सरकार को जगाने का काम करेंगे।

जिला परिषद अध्यक्षा बोकारो सुनीता देवी ने कहा कि आज हम सभी अनुमंडल वासी ठगा महसूस कर रहे हैं। पक्ष और विपक्ष सभी को मिलकर यह लड़ाई लड़नी होगी, तभी हमारी जीत होगी। कहा कि बेरमो के जिला बनने से यहां के रहिवासियों को समय की बचत और अन्य अनेको लाभ होगा।

जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने कहा कि समिति की चिर परिचित मांग है बेरमो को जिला बनाना। उन्होंने कहा कि बेरमों अनुमंडल जिला बनने के लिए सभी अर्हता को पूरा करता है। इसका अबतक जिला नहीं बनना दुर्भाग्यपूर्ण है। जब तक जिला नहीं बनेगा तब तक हम सभी संघर्षरत रहेगें।

मौके पर गोमियां प्रखंड प्रमुख प्रमिला चौड़े, मुखिया शांति देवी, मुखिया तारामणि भोक्ता, पंसस धनेश्वरी देवी, पंसस सुशीला देवी, समाजसेवी चितरंजन साव, कुलदीप प्रजापति, मिथुन चंद्रवंशी, रोहित यादव, मोहन राम, राजकुमार यादव, गंदौरी राम, शंभू लाल, सौरभ रूद्र सहित कई गणमान्य व् आमजन मौजूद थे।

 284 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *