कोडवा गांव में सड़क पूर्व में ही बन चुकी है सड़क-जेई

प्रहरी संवाददाता/गोमियां(बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Beef block) के हद में लोधी पंचायत (Lodhi panchayat) के कोडवा में वर्ष 2018 में मुखिया फंड (Head fund) से सड़क बनी हुई थी और उसी पर आरईओ मद से सड़क का निर्माण हो रहा है। उक्त बातें गोमियां ब्लॉक के कनिय अभियंता (जेई) जितेंद्र कुमार ने 17 नवंबर की संध्या जगत प्रहरी को दूरभाष पर दी। उन्होंने पूर्व में निर्मित पीसीसी सड़क का फोटो भी उपलब्ध कराया।
जेई कुमार के अनुसार कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाने के उद्देश्य से यहाँ सड़क नहीं बनने की बात कह रहे हैं, जबकि सच्चाई यह है कि उक्त सड़क का निर्माण पूर्व में किया गया है। जेई के अनुसार निर्मित सड़क पर ही आरईओ विभाग द्वारा पुन: सड़क निर्माण कराना उनकी समझ से परे है। संबंधित पंचायत के पंचायत सेवक परमेश्वर महतो ने दूरभाष पर जानकारी देते हुए कहा कि कोड़वा गांव स्थित बेहरा गंजू के घर से मोहन साव के घर तक 2 लाख49 हजार की लागत से मुखिया फंड से सड़क का निर्माण हुआ था। उक्त सड़क का निर्माण वित्तीय वर्ष 2017-18 योजना के अंतर्गत किया गया था। उसी सड़क पर आरईओ मद से सड़क निर्माण हो चुकी है।
पंचायत सेवक परमेश्वर महतो ने कहा कि सड़क निर्माण उनके कार्यकाल में हुआ था। उनके ऊपर रहीवासियों द्वारा जो आरोप लगाया गया है, वह सरासर गलत है। उक्त मार्ग पर पंचायत सेवक ने सड़क का निर्माण करवाया था, उस पर दोबारा सड़क कैसे बनी यह जांच का विषय है।

 336 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *